Bilaspur News: बिलासपुर के बंदला स्थित अमूल मिल्क प्लांट में लैब असिस्टेंट रमेश कुमार पर तलवारों व हॉकी से हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने हमलावरों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेने की बात कही है.
Trending Photos
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: जिला बिलासपुर के बंदला में स्थित अमूल मिल्क प्लांट में लैब अस्सिटेंट रमेश कुमार पर कुछ लोगों द्वारा तलवारों और हॉकी से हमला किया गया. इस दौरान रमेश कुमार बुरी तरह घायल हो गए. मारपीट के आरोप में बिलासपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को भी अपनी हिरासत में ले लिया है.
बता दें, आपसी कहासुनी के चलते हमलावरों ने 1 जनवरी को अमूल मिल्क प्लांट में कार्यरत लैब अस्सिटेंट रमेश पर तलवार और हॉकी से हमला कर दिया था, जिसके चलते घायल रमेश को काफी चोटें आई थीं. इस दौरान उन्हें घायल अवस्था में एम्स अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
Jai Ram Thakur को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे विक्रमादित्य सिंह, कार्यकर्ता दंग
पुलिस ने आरोपियों पर हत्या की कोशिश के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. वहीं पुलिस टीम ने पहले एक हमलावर को गिरफ्तार किया और उसके बाद मामले में संलिप्त चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं नौनी से गिरफ्तार हमलावरों की पहचान 30 वर्षीय शशिकांत निवासी गांव ब्रह्मपुखर तहसील सदर, 28 वर्षीय रोहित कुमार निवासी गांव जिणनू, 27 वर्षीय दिनेश कुमार निवासी सोशन नम्होल तथा 27 वर्षीय धीरज कुमार निवासी मंगरोट के रूप में हुई है.
रमेश कुमार ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इससे पहले विकास सांख्यान को गिरफ्तार कर लिया था. इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बंदला में स्थित मिल्क प्लांट में हुए घटनाक्रम में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. हमले में इस्तेमाल तलवारों को भी जल्द कब्जें में लिया जाएगा.
WATCH LIVE TV