Bilaspur में 85 स्थानों पर प्रशासन की तीसरी नजर का रहेगा पहरा, किया जा रहा बड़ा प्लान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2519867

Bilaspur में 85 स्थानों पर प्रशासन की तीसरी नजर का रहेगा पहरा, किया जा रहा बड़ा प्लान

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर शहर सौ प्रतिशत सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा. डीएमएफटी के तहत 2.63 करोड़ के बजट को मंजूरी मिल गई है. शहर के 85 चिन्हित स्थानों पर 335 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. 

 

Bilaspur में 85 स्थानों पर प्रशासन की तीसरी नजर का रहेगा पहरा, किया जा रहा बड़ा प्लान

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में नशा माफियाओं पर शिकंजा कसने और असामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के मकसद से जल्द ही चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिला और पुलिस प्रशासन ने बिलासपुर शहर को 100 प्रतिशत कैमरों से लैस शहर बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते 85 चिंहित स्थानों पर 335 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. 

बिलासपुर शहर के 85 स्थानों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरा
गौरतलब है कि बिलासपुर शहर में चिट्टा माफियाओं की सक्रियता, असामाजिक गतिविधियों पर रोक और महिला सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा एक प्रपोजल बनाकर जिला प्रशासन को दिया गया था, जिसके तहत बिलासपुर जिला के मुख्य शहरों सहित बॉर्डर एरिया पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई थी. इस प्रपोजल को जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृति दे दी गई है. इस प्रोजेक्ट के लिए डीएमएफटी से 2.63 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है, जिसके चलते पहले चरण में बिलासपुर शहर में 85 जगह चिंहित की गई हैं, जहां तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों का पहरा रहेगा. 

Aam Aadmi Party का आम आदमी से दूर-दूर तक नहीं है कुछ लेना-देना: अनुराग सिंह ठाकुर

वहीं, पूरे शहर में कुल 335 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे, जिसमें 295 सीसीटीवी, 31 एएनपीआर और 9 पीटीजैड कैमरा शामिल होंगे. वहीं दूसरे चरण में घुमारवीं शहर व बॉर्डर एरिया पर ये कैमरे लगाए जाएंगे. इन सभी कैमरों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर में कमांड एंड कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा, जहां से शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों, चौक चौराहों और बॉर्डर एरिया पर 24 घंटे तीसरी आंख का पहरा रहेगा. 

इस बात की जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि बिलासपुर जिला में नशा तस्करी के बढ़ रहे मामलों पर रोक लगाने और असामाजिक गतिविधियों सहित महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रपोजल को मंजूरी देते हुए इसकी पहली किस्त भी जारी कर दी गई है. इसके साथ ही कहा कि जैसे ही फंड के तहत पैसा उपलब्ध हो जाएगा वैसे ही दूसरे चरण में घुमारवीं शहर और बॉर्डर एरिया पर लगे नाकों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रिक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 

रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव तन्महिमानंद ने आश्रम में हुए विवाद के बाद सीएम सुक्खू पर कहा...

उपायुक्त बिलासपुर ने कहा कि क्राइम प्रिवेंशन डिटेक्शन और महिला सुरक्षा को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिसे डीएमएफटी से बजट मंजूर हुआ है. उन्होंने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है कि मार्च 2025 तक बिलासपुर शहर, घुमारवीं शहर और बॉर्डर एरिया पर सीसीटीवी कैमरे लग जाएं ताकि जिला में बढ़ रहे नशा तस्करी और आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके. इन मामलों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हो सके.

WATCH LIVE TV

Trending news