CM सुक्खू के समोसा विवाद की CID जांच मामले को लेकर नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा ने ली चुटकी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2505799

CM सुक्खू के समोसा विवाद की CID जांच मामले को लेकर नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा ने ली चुटकी

Bilaspur News: समोसा विवाद सीआईडी जांच मामले को लेकर नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा ने चुटकी ली. साथ ही कहा  कि सरकार को विकासात्मक कार्यों की चिंता के बजाए केवल मुख्यमंत्री के समोसे की चिंता है. 

CM सुक्खू के समोसा विवाद की CID जांच मामले को लेकर नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा ने ली चुटकी

Bilaspur News: समोसा विवाद सीआईडी जांच मामले को लेकर नैनादेवी से विधायक एवं हिमाचल बीजेपी मीडिया संयोजक रणधीर शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता परेशान है और हंसी की बात यह है की सरकार को मुख्यमंत्री के समोसे की चिंता है.

साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार को किसी भी विकासात्मक कार्यों की चिंता नहीं है केवल मात्र खानपान की चिंता है. वहीं भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लाए गए समोसे से जुड़ी एक हालिया घटना ने विवाद को जन्म दे दिया है. समोसे गलती से मुख्यमंत्री के बजाय उनके सुरक्षा कर्मचारियों के पास पहुंच गए, जिसकी सीआईडी जांच करवाई गई. 

जांच में इस गलती को "सरकार विरोधी" कृत्य करार दिया गया. सरकार विरोधी कृत्य अपने आप में ही एक बड़ा शब्द है. गौरतलब है कि यह गड़बड़ी तब हुई जब 21 अक्टूबर को सीआईडी मुख्यालय में मुख्यमंत्री के दौरे के लिए लक्कड़ बाज़ार स्थित होटल रेडिसन ब्लू से समोसे और केक के तीन डिब्बे मंगवाए गए. मगर ये नाश्ता सीएम की जगह उनकी सुरक्षा टीम को परोस दिए गए. 

डिप्टी एसपी रैंक के एक अधिकारी ने इस गड़बड़ी की जांच की. रिपोर्ट के अनुसार, आईजी रैंक के एक अधिकारी ने एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को सीएम के लिए नाश्ता खरीदने का निर्देश दिया. फिर एसआई ने एक सहायक एसआई (एएसआई) और एक हेड कांस्टेबल को होटल से नाश्ता लाने का काम सौंपा. उन्होंने तीन सीलबंद डिब्बे में नाश्ते लाए और एसआई को इसके बारे में बताया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पर्यटन विभाग के कर्मचारियों से इस बारे में सलाह ली कि क्या ये स्नैक्स मुख्यमंत्री के लिए थे. उन्हें बताया गया कि ये आइटम उनके लिए बनाए गए मेनू का हिस्सा नहीं थे, जिससे भ्रम की स्थिति और बढ़ गई. 

जांच में पता चला कि सिर्फ एसआई को ही पता था कि ये डिब्बे खास तौर पर सीएम सुक्खू के लिए थे. जब इन्हें महिला इंस्पेक्टर को सौंपा गया तो उन्होंने किसी वरिष्ठ अधिकारी से पुष्टि नहीं की और इन्हें नाश्ते के लिए जिम्मेदार मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (एमटी) सेक्शन को भेज दिया. इस गलती के कारण इन बक्सों को उनके उचित व्यक्ति तक पहुंचने से पहले कई हाथों इधर से उधर हुए.

वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि समन्वय की यह कमी इस गलती का एक महत्वपूर्ण कारण थी. सीआईडी विभाग के एक अधिकारी ने एक लिखित नोट में इस घटना पर चिंता व्यक्त की. नोट में जांच रिपोर्ट में नामित लोगों पर सीआईडी और सरकारी हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया है. वहीं यह घटना हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

दरअसल, मुख्यमंत्री जैसे वीवीआईपी से जुड़े कार्यक्रम में इस तरह की तालमेल की दिक्कत होने से सरकारी तंत्र की फजीहत होती है. वहीं अब समोसा विवाद मामले सीआईडी जांच मामले को लेकर भाजपा नेता सरकार और निशाना साधते नजर आ रहे हैं और विकासात्मक कार्यों की चिंता के बजाए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री को समोसा ना मिलने की ज्यादा चिंता की बात कहकर सरकार को घेरने में जुट गए हैं. 

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

 

 

 

 

Trending news