Himachal Pradesh News: डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान होगा HIPA का नाम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2594468

Himachal Pradesh News: डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान होगा HIPA का नाम

Himachal Pradesh Cabinet Meeting: हिमाचल प्रदेश में आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस दौरान कई परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल करने को स्वीकृति दी गई.

Himachal Pradesh News: डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान होगा HIPA का नाम

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की. मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा. मंत्रिमंडल ने देश और हिमाचल प्रदेश के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की. 

डॉ. मनमोहन सिंह की दूरगामी सोच और सहयोग के कारण ही राज्य में कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाएं सफलतापूर्वक कार्यान्वित हुई हैं, जिनमें अटल सुरंग, तीन चिकित्सा महाविद्यालय, नेरचौक में ईएसआईसी अस्पताल, आईआईटी मंडी, आईआईआईटी ऊना, कांगड़ा में केंद्रीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) शामिल हैं.

Shani Dev Temple: आकर्षण का केंद्र बनेगा हमीरपुर का प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर लंबलू

मंत्रिमंडल ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल को परिवर्तनकारी बताया. इसके साथ ही कहा कि उनके द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, आधार की शुरूआत, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) और 72 लाख किसानों की ऐतिहासिक ऋण माफी जैसी नवाचार पहलें मील पत्थर साबित हुईं हैं.

प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक भारत-अमेरिका परमाणु समझौता भारत के लिए एक रणनीतिक उपलब्धि था. केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को आर्थिक संकट से उबारने और आर्थिक सुधारों की मजबूत नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने भारत के वित्तीय परिदृश्य ने नया आकार दिया. मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान हिपा का नाम डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान करने को स्वीकृति प्रदान की.

WATCH LIVE TV

Trending news