ऊना के मलाहत रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने का काम हुआ शुरू, करोड़ों की लागत से अंडर ब्रिज का हो रहा निर्माण
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2456419

ऊना के मलाहत रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने का काम हुआ शुरू, करोड़ों की लागत से अंडर ब्रिज का हो रहा निर्माण

Una News: ऊना के मलाहत रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने का काम शुरू हुआ है. 19 करोड़ 37 लाख रुपया से अंडर ब्रिज का निर्माण हो रहा है. 

ऊना के मलाहत रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने का काम हुआ शुरू, करोड़ों की लागत से अंडर ब्रिज का हो रहा निर्माण

Una News: ऊना के मलाहत रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है, जिसके चलते मलाहत रोड आगामी 9 महीने के लिए बंद रहेगा. मलाहत जाने वाले लोग अब वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे. लोगों को सुविधा हो इसके लिए हाईवे पर ही रास्ता बंद होने का साइन बोर्ड भी लगा दिया गया है. 

भाजपा विधायक सतपाल सती ने बताया कि जिला ऊना के मलाहत में पीजीआई सैटलाइट सेंटर का निर्माण हो रहा है. ऐसे में ऊना में ट्रेनों की आवाज लगातार बढ़ रही है. मौजूदा समय में ऊना में 9 ट्रेन आ रही है, जिस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को बार-बार फाटक लगाने से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

हमने इसके लिए केंद्र सरकार से रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने की गुहार की थी, जिस पर केंद्र सरकार द्वारा 19 करोड़ 37 लाख रुपया भेज दिया गया है और अब अंडर ब्रिज का निर्माण शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हैं. वहीं अनुराग ठाकुर को भी बधाई देते हैं.

Shardiya Navratri 2024 Wishes: नवरात्रि पर मां दुर्गा के भक्तों को भेजें ये मैसेज, लगाएं नवरात्रि स्टेटस

उन्होंने कहा की अंडर ब्रिज के बन जाने से पीजीआई सैटलाइट सेंटर आने वाले लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और आने वाले समय में लगातार और ट्रेनों की संख्या बढ़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि जिले का दूसरा अंडर ब्रिज बन रहा हैं और इसी प्रकार रायपुर सोडा रेलवे फाटक पर भी फ्लाईओवर बनाने का सर्वे भी उन्होंने करवाया है. मोदी सरकार आने वाले समय में रेलवे फाटक को खत्म कर रही है, जिससे लोगों के समय की बचत होगी. 

रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना

Trending news