ऊना में कांग्रेस पार्टी के SC-OBC वर्ग के समेलन में पहुंचे डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस के पक्ष में मांगे वोट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2246901

ऊना में कांग्रेस पार्टी के SC-OBC वर्ग के समेलन में पहुंचे डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस के पक्ष में मांगे वोट

Una News: ऊना के हरौली विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का एससी ओबीसी वर्ग का समेलन  हुआ. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और लोकसभा के उम्मीदवार सतपाल रायजादा ने शिरकत की. 

ऊना में कांग्रेस पार्टी के SC-OBC वर्ग के समेलन में पहुंचे डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस के पक्ष में मांगे वोट

Himachal Lok Sabha Chunav: लोकसभा के चुनाव चौथे चरण में पहुंच चुके हैं और धीरे-धीरे देश भर में राजनीतिक तापमान बढ़ता ही जा रहा है.  सभी राजनीतिक दल लोगों को रिझाने के लिए अपना हर दांव खेल रहे है. 

इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी  अपनी गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली में कांग्रेस SC-ST सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लोकसभा औप उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पक्ष में वोट मांगे.  इस दौरान अपने संबोधन के माध्यम से उन्होंने कुछ स्थानीय मंदिरों और डेरों को दिए गए पैसे का जिक्र किया. 

वहीं उन्होंने हरोली में भीम सदन बनाए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भीम सदन बनाए जाने से भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि भीम सदन में जितने भी दलित परिवार की शादियां होगी. वह बिल्कुल फ्री होगी. किसी से कोई भी पैसा चार्ज नहीं किया जाएगा.  

Shimla Chunav: भाजपा से सुरेश कश्यप और कांग्रेस के सुल्तानपुरी ने भरा पर्चा, जीत को लेकर कही ये बात

इसके साथ ही मुकेश अग्निहोत्री ने आरक्षण के नाम पर लोगों से वोट मांगे और भाजपा पर संविधान को बदलने और मौजूदा आरक्षण प्रणाली को खत्म करने का आरोप लगाया. अग्निहोत्री ने लोगों से कांग्रेस द्वारा भीम राव अंबेडकर द्वारा बनाए संविधान को बरकरार रखने का भी दावा किया और इसके लिए कांग्रेस को जिताने की अपील की. 

रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना 

Trending news