Deputy CM Mukesh Agnihotri: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री दून विधानसभा के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग पंचायतों में जाकर पेयजल और सिंचाई की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं.
Trending Photos
Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री दून विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे. आपको बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री ने क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में जाकर पेयजल और सिंचाई की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं और इस एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र वासियों को करोड़ों की सौगात दी है.
साथ ही उन्होंने बद्दी में एक भव्य आलीशान बस अड्डा बनाने की भी बड़ी घोषणा की है और साथ नालागढ़ की तर्ज पर बद्दी में भी जल शक्ति विभाग का एक बड़ा रेस्ट हाउस खोलने की भी मंच से घोषणा की है.
आपको बता दें, कि दौरे के बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बद्दी के थाना में जनसभा में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग उन्हें न ही मुर्गा खाने दे रहे हैं और ना ही समोसा खाने दे रहे हैं और खुद अपने कार्यकाल के दौरान पता नहीं क्या-क्या हजम कर गएं है.
उन्होंने कहा कि वह उस पार्टी से आते हैं जिन्होंने हिमाचल बनाया और जिन्होंने हिमाचल को आगे बढ़ाया है. बीबीएन में औद्योगिकरण विकास तो हुआ है लेकिन नदियों और नालों को चैनेलाइज नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि नालागढ़ की हालत तो और ज्यादा खराब है क्योंकि यहां पर 70% पानी जमीन से निकाला जा चुका है.
मात्र 30% पानी ही जमीन के नीचे बाकी पड़ा है. उन्होंने कहा है कि जमीन में और अधिकतर पानी पैदा करने के प्रबंध करने की जरूरत है और साथ ही उन्होंने कहा है कि बीबीएन की फैक्ट्रियों को 15-15 ट्यूबवेल खोदने के फैसले को भी रद्द किया जाना चाहिए क्योंकि वह आम आदमी के पानी पर डाका डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग बोतल से पानी पीते हैं. वह अमीर होते जा रहे हैं और यहां के लोग नल से भी पानी के लिए तरसे यह बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
भटोली खुर्द की पानी की समस्या को लेकर आई शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों को मंच से लताड़ लगाते हुए कहा है कि जल शक्ति विभाग के अधिकारी ऐड़ियों के भार रहो और 24 घंटे के भीतर-भीतर मौके पर पहुंचकर पानी की समस्या का हल करो और लोगों की पानी की समस्या उनके पास नहीं आनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को खुद ही लोगों की पानी की समस्याओं को अपने स्तर पर हल करने के निर्देश दिए हैं.
जनता को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चिट्टे को जड़ से खत्म किया जाएगा. पुलिस के पास चाहे किसी भी नेता की शिकायत क्यों ना आए उसके खिलाफ कार्रवाई करें. ट्रक ऑपरेटर यूनियन और उद्योगपतियों में चल रहे विवाद को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि खुद ही बैठकर इस मसले को सुलझाने की कोशिश करें और जल्द सीएम से भी ऑपरेटर की एक बैठक करवाई जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि अमृतसर और एम्स बिलासपुर के लिए भी एक बस मरीजों के लिए चलाई जाएगी और उन्होंने यह बोलते हुए कहा कि डीजल का खर्चा बस से खुद निकल सके क्योंकि मौजूदा समय में बसे डीजल का खर्चा तक नहीं निकल रही हैं.
रिपोर्ट- नंद लाल, धर्मशाला