विराट-अनुष्का की बेटी को लेकर ऐसा क्या हुआ, जो Kangana Ranaut ने कह दिया बच्चों को ना सीखाएं ऐसी बातें
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1660915

विराट-अनुष्का की बेटी को लेकर ऐसा क्या हुआ, जो Kangana Ranaut ने कह दिया बच्चों को ना सीखाएं ऐसी बातें

Kangana Ranaut News: बीते दिन आईपीएल से एक बच्चे की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें प्लेकार्ड के जरिए विराट और अनुष्का की बेटी वामिका को डेट पर ले जाने का सवाल पूछा गया था. ऐसे में इसपर कंगना रनौत ने भड़कते हुए बच्चे के पैरेंट्स को खूब सुनाया. 

विराट-अनुष्का की बेटी को लेकर ऐसा क्या हुआ, जो Kangana Ranaut ने कह दिया बच्चों को ना सीखाएं ऐसी बातें

Kangana Ranaut on virat anushka Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. अपनी हर बात को लेकर वो हमेशा ही सुर्खियों में आ जाती हैं. वह किसी बात पर ऐसी प्रतिक्रिया दे देती हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से छा जाती हैं. वहीं इस बीच उन्होंने एक बार फिर अपनी एक बात रखी है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. 

दरअसल, कंगना रनौत कुछ दिनों पहले हुए आईपीएल मैच के दौरान एक बच्चे के जरिए पकड़े गए प्लेकार्ड पर अपना रिएक्शन दिया है. कंगना ने बच्चे के पैरेंट्स को ऐसा करवाने के लिए लताड़ लगाई. 

बता दें, बीते दिन एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक मैच हुआ.  इसी मैच के दौरान, विराट कोहली के लिए प्लेकार्ड पकड़े एक लड़के की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच लिया.  प्लेकार्ड पकड़े बच्चे ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से एक खास रिक्वेस्ट की थी.  बोर्ड पर लिखा था, 'हाय विराट अंकल.  क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?'

Jammu Kashmir Fire: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी में लगी आग

ऐसे में इस फोटो पर कंगना ने बच्चे के पैरेंट्स को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है, 'मासूम बच्चों को ये बेहुदा बातें ना सिखाएं, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हो.' कंगना के जरिए दी गई इस प्रतिक्रिया पर सोशल मीडिया यूजर्स ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं. इस लाइन के बाद से कमेंट की लाइन लग गई है. 

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'बिल्कुल सही बात.  ये तो कुछ भी नहीं है आजकल लोग मेट्रो शहर में बच्चे को रेस्त्रां-बार तक ले जा रहे हैं. आंखों देखी बात बता रहा हूं, मैं तो देखकर दंग रह गया था. ' तो वहीं किसी ने लिखा कि मुझे तो  बच्चे के अभिभावक(माता/पिता) मानसिक बीमार लग रहे हैं...अटेंशन पाने के लिए विवेकहीन आचरण समाज के लिए अत्यंत भयावह है.  

 Rajnath Singh Covid Positive: कोरोना पॉजिटिव हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खुद को किया होम क्वारंटाइन

Trending news