Dharamshala Bus: धर्मशाला डिपो के तहत एक साल से संचालित की जा रही 15 इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से निगम ने आय में वृद्धि दर्ज की है.
Trending Photos
Dharamshala News: जिला कांगड़ा के धर्मशाला डिपो के तहत एक साल से संचालित की जा रही 15 इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से निगम ने प्रति किलोमीटर आय में वृद्धि दर्ज की है. एक साल में इन इलेक्ट्रिक बसों ने 1.70 करोड़ रुपये की कमाई की है तथा डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से प्रति किलोमीटर आय 1.74 रुपये बढ़ी है.
एचआरटीसी डिवीजन धर्मशाला के डिवीजनल मैनेजर पंकज चड्डा ने बताया कि 26 मई 2023 को धर्मशाला डिपो के तहत 15 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई थी. एक साल में इलेक्ट्रिक बसों ने 6 लाख 35 हजार किलोमीटर का सफर तय किया है, जबकि इस दौरान मात्र 21 गाड़ियां ब्रेकडाउन हुई.
1 करोड़ 70 लाख रुपये की कमाई इन बसों ने दर्ज की है. इन बसों की प्रति किलोमीटर आय 26 रुपये 83 पैसे रही है. पहले इन रूटों पर जो डीजल बसें चल रही थी. उनकी आय 25 रुपये 9 पैसे थी, ऐसे में स्पष्ट है कि डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक बसों से प्रति किलोमीटर आय में 1 रुपये 74 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है.
Sawan 2024: सावन कब से शुरू होगा? यहां जानें सावन के सोमवार की सारी डेट
पंकज चड्डा का कहना है कि इलेक्ट्रिक बस का प्रति किलोमीटर बिजली का खर्च 5 रुपये 43 पैसे आता है, जबकि डीजल बस में 23 रुपये 66 पैसे खर्च आता है. ऐसे में इलेक्ट्रिक बस के माध्यम से 18 रुपये 23 पैसे के करीब निगम को बचत प्रति किलोमीटर हो रही है. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से डीजल की करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपये की बचत हुई है.
रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला