Hamirpur News: लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सीआरएस प्रणाली में कुछ आवश्यक संशोधन किए गए हैं.
Trending Photos
Hamirpur News: अब लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत या नगर पंचायत या नगर परिषद कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सीआरएस (नागरिक पंजीकरण प्रणाली) में अब संशोधन किया गया है. ऐसे में अब लोग घर बैठे ही जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन्हें घर बैठे आवेदन करने की सुविधा प्रदान की जा रही है.
लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सीआरएस प्रणाली में कुछ आवश्यक संशोधन किए गए हैं. पहले जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत, नगर परिषद, नगर पंचायत के चक्कर लगाने पड़ते थे. लोग काफी दूर से यहां आते थे और लंबे इंतजार के बाद काम पूरा होता था.
अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया है. इसी सिलसिले में बीडीओ हमीरपुर के कांफ्रेंस हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में स्वास्थ्य खंड टौणी देवी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सीआरएस प्रणाली में किए गए संशोधनों के बारे में बताया गया. उन्हें बताया गया कि किस तरह से इस प्रणाली के माध्यम से घर बैठे आवेदन किया जा सकता है. पहले मृत्यु या जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रार के माध्यम से जारी किए जाते थे. अब रजिस्ट्रार को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है कि किस तरह से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जाए ताकि लोगों को घरद्वार पर प्रमाण पत्र मिल सके.
स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय के डीपीए आशीष चंदेल ने बताया कि नागरिक पंजीकरण प्रणाली के तहत जन्म और मृत्यु के संबंध में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोर्टल में कुछ सुधार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सीआरएस के तहत लोगों को घर बैठे प्रमाण पत्र मिलेंगे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बात का प्रशिक्षण दिया जा चुका है कि उन्हें यह सुविधा कैसे मिलेगी. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रार को यह भी बताया जाएगा कि प्रमाण पत्र को कैसे स्वीकृत करना है ताकि लोगों को घर बैठे प्रमाण पत्र मिल सके. लोग घर बैठे ऑनलाइन फीस देकर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं.