Himachal Rainfall Alert: हिमाचल में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 213 सड़कें बंद हैं. वहीं मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
Trending Photos
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हर तरफ लोग परेशान हैं. वहीं, बारिश के कारण हर दिन इस्तेमाल होने वाली चीजों के लिए भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण 213 सड़कें बंद हो गई हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है.
सोमवार शाम से नैनादेवी में सबसे अधिक 96.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. इसके बाद धर्मशाला में 25 मिमी, कंडाघाट में 10.4 मिमी और काहू में 9.2 मिमी बारिश दर्ज हुई. वहीं, नेगुलसारी में भूस्खलन के बाद किन्नौर जिला शिमला से कटा हुआ है. कई इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं.
Independence Day 2024: आजादी के अमृत महोत्सव पर अपनों को भेजें ये शायरी, दें 15 अगस्त की शुभकामनाएं
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि शिमला में 89 सड़कें, सिरमौर में 42, मंडी में 37, कुल्लू में 26, कांगड़ा में छह, चंबा में पांच तथा किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति में चार-चार सड़कें बंद हैं. इसमें कहा गया है कि 218 बिजली और 131 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.
अधिकारियों ने बताया कि बारिश से संबंधित घटनाओं में 110 लोग मारे गए और 27 जून से सोमवार के बीच राज्य को करीब 1,004 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट भी जारी किया है.
रिपोर्ट- शुभम नरेश, शिमला, भाषा