Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला दो फेरी वालों को यह नसीहत देते हुए दिखाई दे रही है कि वे हिमाचल प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में फेरी ना लगाएं. वीडियो वायरल होने के बाद महिला पर कार्रवाई के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
Trending Photos
Hamirpur News: लगातार छानबीन के बाद आखिरकार बीते दिन से सांप्रदायिक सौहार्द को बट्टा लगाती वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है. ये वीडियो हमीरपुर और सुजानपुर का नहीं, बल्कि कांगड़ा जनपद के आलमपुर का है, जहां की एक जन प्रतिनिधि एक जिम्मेदार महिला जो कि उस क्षेत्र की बीडीसी सदस्य भी हैं वो वायरल वीडियो में पहले तो घर आये दो फेरी वालों को उनके क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल में फेरी न लगाने की नसीहत देती दिखाई दे रही है.
साथ ही सीधे तौर पर सांप्रदायिक सौहार्द पर भी कुठाराघात करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं जानकारी में ये भी सामने आया है कि जब वो महिला ये सब बोल रही थी उस वक्त वो अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी करवा रही थी, जिसके बाद उसी के मोबाइल फोन से ये वीडियो वायरल भी हो गया. इस वायरल वीडियो पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आज एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाया और फिर दोनों पक्षों की तफ्सील सुनने के बाद मामले की संगीनता को समझते हुए आरोपी महिला के खिलाफ इसे लेकर कार्रवाई करने का फैसला लिया.
ओडिशा पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्नोहोत्री ने कहा, प्राथमिक जांच और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि इस पूरे मामले में कोई अपराधिक घटनाक्रम नहीं हुआ है, लेकिन जो बातचीत है वो कहीं न कहीं समाज और समुदाय का बहिष्कार करती हुई दिख रही है जो कि बेहद संगीन है. उसी संगीनता को मद्देनजर रखते हुए ऐसे मामलों में जो कानूनी कार्रवाई बनती है उनकी पेचिदगियों का अध्ययन करने के बाद पुलिस ने पहले तो जिस संस्था से वो ताल्लुक रखती हैं उन्हें इस बारे में जानकारी दी ताकि वो भी अपने स्तर पर विभागीय कार्रवाई अमल में ला सकें और दूसरा पुलिस भी अपने स्तर पर उचित कार्रवाई कर सके.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दोनों फेरीवाले कोई नए नहीं थे वो पिछले कई वर्षों से यहां फेरी लगाने का काम करते आ रहे हैं. इस इलाके में उनके परिचित भी हैं. कानून के मुताबिक देश का कोई भी नागरिक कहीं भी कारोबार कर सकता है, जिसके तहत ये भी कर रहे हैं.
'Congress ने ऐसा क्या कर दिया काम, जिसका जश्न मनाने जा रही है सुक्खू सरकार'
ऐसा करने से रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई बनती है. उन्होंने कहा इस पूरे मामले में आरोपी महिला ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांग ली है और भविष्य में ऐसा न करने की भी बात कही है. एसपी ने कांगड़ा ने कहा कि पुलिस वायरल वीडियो का सच खंगालने का काम करेगी कि आखिर ये महिला के मोबाइल फोन से वायरल कैसे हुई और सार्वजनिक कहां से हुई, वहीं लोगों से भी इस तरह के कृत्य न करने की अपील की गई है.
WATCH LIVE TV