Himachal Pradesh Flood News: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों का काफी नुकसान हो रहा है. इस बीच किन्नौर जिला के सांगला घाटी के कामरु में भी बाढ़ आ गई. इन हालातों को देखते हुए जिला के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
Trending Photos
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मौमस के बदले रुख ने काफी तबाही मचाई हुई है. जगह-जगह बाढ़ और लैंडस्लाइड हो रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों का काफी नुकसान हो रहा है. हाल ही में इंदौरा उपमंडल के घंडारा व म्यानी में ब्यास नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया, जिसकी वजह से कई लोग यहीं फंसे रह गए, जिन्हें रात भर करीब 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बचाया गया.
जिला के सभी स्कूल बंद
इसके बाद अब किन्नौर जिला के सांगला घाटी के कामरु में बाढ़ आ गई. बाढ़ के कारण वाहनों और लोगों के घरों को काफी नुकसान हुआ है. सांगला घाटी में आई इस बाढ़ के बाद राजस्व विभाग राहत और नुकसान का आंकलन करने में जुटा है. इन हालातों को देखते हुए जिला के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
WATCH LIVE TV