Bilaspur News: स्वामी विवेकानंद राजकीय डिग्री कॉलेज घुमारवी में आयोजित HPU इंटर कॉलेज बैडमिंटन महिला चैंपियनशिप का प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने शुभारंभ किया.
Trending Photos
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय घुमारवीं में किया गया. वहीं इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 महाविद्यालयों से 70 महिला खिलाड़ियों सहित 16 मास्टर ट्रेनर्स ने हिस्सा लिया.
वहीं, तीन दिनों तक चलने वाली इस महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के नगर नियोजन, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने किया. कार्यक्रम के दौरान राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के प्राचार्य प्रीतम लाल ने मंत्री राजेश धर्मानी का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला. जिसके बाद हमीरपुर व मंडी महिला टीम के बीच बैडमिंटन मैच आयोजित किया गया.
वहीं प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा केवल अकादमिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं रह गई है. बल्कि समग्र विकास को भी प्राथमिकता दी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. इनसे अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, जो विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण में सहायक सिद्ध होता है.
साथ ही उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 12 नवम्बर 2022 को हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर विधानसभा के चुनाव आयोजित हुए थे और लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल कर 8 दिसंबर 2022 को कांग्रेस की सरकार बनाई थी. ऐसे में प्रदेश में चुने हर जनप्रतिनिधि का यह दायित्व है कि अपने क्षेत्र में ऐसे वंचित लोगों की आवाज बने जिनका कोई प्रतिनिधित्व नहीं हो पाता है और उनकी आवाज दबकर रह जाती है.
ऐसे में उन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना सभी विधायकों का कर्तव्य है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो सके. साथ ही मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबसे पहले सुखाश्रय योजना की शुरुआत करते हुए अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट घोषित किया, विधवाओं के 27 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वाहन करना, डॉक्टर वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत गरीब व मध्यम परिवार के छात्रों को 20 लाख रुपये तक का ऋण केवल 1 प्रतिशत ब्याज दर पर पढ़ाई के लिए उपलब्ध करवाना जैसी महत्वकांशी योजनाएं शामिल है.
जिससे महिलाओं, युवाओं व अनाथ बच्चों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. वहीं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान ऑब्जर्वर लोकेश शर्मा, नगर परिषद घुमारवीं अध्यक्ष रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा व राकेश कुमार, पीटीए प्रधान शशी भूषण और जगदीश पहलवान विशेष रूप से उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर