Himachal Pradesh News: जस्टिस जीएस संधावालिया हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2571970

Himachal Pradesh News: जस्टिस जीएस संधावालिया हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त

Himachal Pradesh News: जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को हिमाचल हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.

Himachal Pradesh News: जस्टिस जीएस संधावालिया हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त

Himachal Pradesh News:  केंद्रीय लॉ एंड जस्टिस मिनिस्टरी ने जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को हिमाचल हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. इसे लेकर मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए है. राष्ट्रपति ने भी उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस जीएस संधावालिया को राष्ट्रपति ने हिमाचल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं. बता दें पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर के रिटायर होने के बाद से न्यायाधीश त्रिलोक चौहान एक्टिंग चीफ जस्टिस के पद पर तैनात थे. बता दें कि जीऐस संधावालिया को कानून के क्षेत्र में लंबा अनुभव है.

जस्टिस गुरमीत संधावालिया ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (ऑनर्स) और 1989 में चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है. उसी वर्ष अगस्त में बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा, चंडीगढ़ में एडवोकेट के तौर पर नामांकित किया गया था.

पिता भी चीफ जस्टिस रहे
इनके पिता 1978 से 1983 तक पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं. जस्टिस गुरमीत को 30 सितंबर 2011 को एक अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में खंडपीठ में पदोन्नत किया गया और 24 जनवरी 2014 को स्थायी न्यायाधीश बन गए थे.​​ बता दें पूर्व में इसी साल 11 जुलाई को न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया का नाम मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के सीजे के तौर पर सिफारिश की गई थी. 

यह भी पढ़ें: मंडी में फूटा हिमाचल युवा बेरोजगार संगठन युवाओं का गुस्सा, प्रदेश में गेस्ट टीचर भर्ती को लेकर किया विरोध

अब वे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में कार्यभार संभालेंगे. इससे पहले 19 अक्टूबर 2024 को न्यायमूर्ति राजीव शकधर हिमाचल हाईकोर्ट से रिटायर हुए थे. उनकी रिटायरमेंट के बाद से न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान एक्टिंग मुख्य न्यायाधीश के पद पर सेवाएं दे रहे थे.

यह भी पढ़ें: मनाली में वाइट क्रिसमस का सैलानियों कर रहे इंतजार, नए साल को देखते हुए मनाली में बढ़े सैलानी

Trending news