Kangra News: 23 अक्टूबर की रात को सदवां में हुई खूनी झड़प के 10 दिन बाद मृतक के परिजन नूरपुर स्थित पुलिस थाने पहुंचे और दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग रखी.
Trending Photos
Himachal News: बीते सप्ताह सदवां के समीप गुरचाल में हुई खूनी झड़प की घटना के 10 दिन बाद मृतक के परिजन तथा गांव वासी पुलिस थाना नूरपुर में पहुंचे. परिजनों ने पुलिस विभाग से वारदात की निष्पक्षता और बारीकी से जांच करने की मांग की है.
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर की रात को नूरपुर के अंतर्गत सदवां के नजदीक गुरचाल में एक खूनी झड़प हुई थी. जिसमें 29 वर्षीय बलजिंदर पुत्र वीर सिंह की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी तथा एक अन्य युवक भी बुरी तरह से जख्मी हुआ था. जिनको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया था.
23 अक्टूबर की रात को हुई वारदात में पुलिस विभाग द्वारा तत्वरित कार्रवाई करते हुए उसी रात तीन आरोपीयों विशाल कुमार और नितिन कुमार निवासी गाहली तथा गौतम निवासी पठानकोट को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने मौके वारदात से साक्ष्य भी जुटा लिए थे तथा लड़ाई में इस्तेमाल डंडे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया था.
घटना के 10 दिन बाद मृतक बलजिंदर ठाकुर के परिजन व गांव वासी मिलकर पुलिस थाना नूरपुर पहुंचे तथा घटना को लेकर निष्पक्षता और बारीकी से जांच करने की मांग रखी.
मृतक के परिजन
मृतक बलजिंदर ठाकुर के भाई बलवान व माता विजय लक्ष्मी ने शक जाहिर करते हुए बताया कि वारदात में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों के अलावा और लोग भी शामिल हैं जो कि सबूत के अभाव में पकड़े नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग गहनता से छानबीन करे ताकि कोई भी आरोपी न छूटे तथा दोषियों को कम से कम फांसी की सजा हो.
उधर इस मामले पर नूरपुर पुलिस एएसपी धर्मचंद वर्मा से फ़ोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन आज थाने में मिलने आए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था तथा मौके से फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं. इसके अलावा मृतक की मेडिकल रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी एंग्लो से जांच कर रही है तथा सभी से पूछताछ भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.