Kullu Toll: कुल्लू-मनाली NH-3 पर टोल प्लाजा को फिर से शुरू करने को लेकर लोगों ने जताया विरोध
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2500224

Kullu Toll: कुल्लू-मनाली NH-3 पर टोल प्लाजा को फिर से शुरू करने को लेकर लोगों ने जताया विरोध

Kullu News: डोहलूनाला में टोल प्लाजा फिर से शुरू करने को लेकर लोगों ने विरोध जताया. लोगों ने कहा 60 किलोमीटर की दूरी के अंदर दो टोल प्लाजा लगे है. 

Kullu Toll: कुल्लू-मनाली NH-3 पर टोल प्लाजा को फिर से शुरू करने को लेकर लोगों ने जताया विरोध

Kullu News: कुल्लू-मनाली एनएच तीन पर डोहलूनाला टोल प्लाजा को फिर से शुरू करने का विरोध होना शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि एनएच पर सिर्फ 60 किलोमीटर की दूरी के बाद ही दूसरा टोल प्लाजा स्थापित किया जा सकता है, लेकिन डोहलूनाला और टकोली टोल प्लाजा के बीच महज 38 किलोमीटर की ही दूरी है.

वहीं, पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि टकोली टोल प्लाजा के बाद 38 किलोमीटर दूर डोहलूनाला में टैक्स देने के एकदम बाद आलू ग्राउंड में सैलानियों को ग्रीन टैक्स देना होता है. नियमों के विपरीत 50 किलोमीटर के बीच तीन बार टैक्स देने से सैलानियों पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिससे मनाली का पर्यटन कारोबार प्रभावित होगा. 

आपको बता दें, कि दोनों बैरियर को वर्ष 2023 में आई प्राकृतिक आपदा के बाद बंद कर दिया था. अब करीब 16 महीने बाद यह टोल टैक्स इसी महीने शुरू करने की तैयारी है. इससे यहां सफर करने वाले स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भी अब टोल टैक्स पर जेब खाली करनी होगी. प्राधिकरण के अधिकारी फोरलेन मरम्मत की स्थिति के अनुसार, ही टोल टैक्स का निर्धारण करेंगे, लेकिन 2 स्थानों पर फिर टोल टैक्स शुरू होने से जनता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

 बिलासपुर में मंत्री राजेश धर्मानी ने सुनी लोगों की समस्याएं, हर माह के पहले सोमवार को समस्याएं सुनकर करेंगे समाधान

 

कुल्लू के रहने वाले टैक्सी चालक कविंदर ठाकुर का कहना है कि टोल टैक्स शुरू होने से टैक्सी चालकों के लिए भी मुश्किलें बढ़ेगी. उन्होंने कहना है कि मंडी से मनाली तक न सिर्फ 2 जगह टोल टैक्स देना पड़ेगा , जबकि सड़कों की खस्ता हालत को देखते हुए अभी यह टोल टैक्स शुरू नहीं होना चाहिए. पर्यटकों के लिए यह सफर और महंगा होगा क्योंकि इन दिनों टोल देने के बाद भी मनाली पहुंचने से पहले पर्यटकों को ग्रीन टैक्स भी देना पड़ता है.

वहीं कुल्लू के टैक्सी चालक सुभाष गौतम कहना है कि फिर से टोल टैक्स शुरू होने से टैक्सी चालकों की जेब पर भी भारी बोझ पड़ेगा. खराब सड़कों के कारण पहले ही कुल्लू मनाली में पर्यटकों की आवाजाही कम है, वहीं अब यह टोल शुरू होने से उन्हें बार बार यह टैक्स देना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पहले ही कुल्लू से मनाली का टैक्सी का किराया 1500 रुपए है, इसके बाद टोल टैक्स देने, और पेट्रोल भरने के बाद भी चालक कैसे खर्चा पूरा करेगा. इससे कई वाहन चालक अपनी गाड़ियों की किश्त भरने में भी असमर्थ हो जाएंगे.

कुल्लू के रहने वाले एडवोकेट नीतीश का कहना है कि फिर से टोल प्लाजा शुरू होने से अब जनता पर खर्च बढ़ेगा. काम के सिलसिले में कई बार कुल्लू से मनाली या बंजार का सफर उन्हें करना पड़ता है, लेकिन बिना सड़कों की स्थिति सुधारे ही टोल शुरू करने से जनता को मुश्किल होगी. सीजन में यहां आने वाले पर्यटकों को भी इससे परेशानी होगी.

रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू

Trending news