Hamirpur News: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर में समीरपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि मेडिकल कालेज भाजपा सरकार में मंजूर हुए हैं और उनके बचे हुए कार्य को भी कांग्रेस नहीं करवा पा रही है. जनता से किए गए सभी वादे भी खोखले निकले.
Trending Photos
Himachal News: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में हमीरपुर लोकसभा के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में हिमाचल के लिए मेडिकल कालेज मंजूर हुए थे. बाद में हिमाचल में वीरभद्र सिंह की सरकारी बनी और मेडिकल कालेज बनाने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. तीन साल तक मेडिकल कालेज बनाने के लिए जमीन तक नहीं दी. जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जब भाजपा की सरकार बनी तो मेडिकल कालेज बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया. उसी दौरान बजट का प्रावधान किया गया तथा निर्माण प्रक्रिया को भी शुरू किया गया. अधिकांश निर्माण भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ है. बचा हुआ शेष कार्य कांग्रेस सरकार डेढ़ साल में पूरा नहीं कर पा रही है जोकि तीन से चार महीने में पूरा हो जाना चाहिए था. यह बात उन्होंने समीरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अब आरोप लगाती है तथा संवैधानिक संस्थाओं पर तो मैं सोचता हूं कि जिस पार्टी ने इस देश में 60 साल तक राज किया हो आज वह संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है. कभी ईवीएम पर तो कभी चुनाव आयोग पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया जाता है. जब कांग्रेस किसी राज्य में जीत जाए तो ईवीएम ठीक है और हार जाए तो खराब है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पोल खुल चुकी है। कांग्रेस ने जाति पर बांटे का प्रयास किया है. जनता कांग्रेस का असली चेहरा जान चुकी है.
उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों से अपना योगदान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से जन आंदोलन बनाएंगे और भारत को 2047 में विकसित भारत बनाएंगे. कांग्रेस ने उस समय आत्मनिर्भर भारत योजना का भी तथा मेक इन इंडिया का भी. उन्होंने कहा कि आज भारत आर्थिक दृष्टि से मजबूत हुआ है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कांग्रेस की पोल खोलकर रख दी है और आइना दिखाने का काम किया है कि कैसे बगैर बजट के प्रावधान के कोई वायदे पूरे हो सकते है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने चुनाव से पहले कई बड़ी बड़ी घोषणाएं की थीं. उनके तीन राज्यों में तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में जनता अपने आप को ठगी हुई महसूस कर रही है, क्योंकि कांग्रेस ने अपने वायदे पूरे नहीं किए हैं. आज हालत यह हो गई है कि हिमाचल में न 1500 रुपए महिलाओं को मिले हैं और न ही जो पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया गया था उसे पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि ना दो रुपए किलोग्राम गोबर खरीदा गया ना ही 100 रुपए लीटर दूध खरीदा गया. कांग्रेस ने कोई वायदा हिमाचल प्रदेश में पूरा नहीं किया. प्रदेश में 300 युनिट बिजली भी निशुल्क नहीं मिली बल्कि बिजली पर भी सेस लगा दिया गया. पानी जो निशुल्क मिलता था उसके ऊपर चार्ज लगा दिया गया. दिया तो कुछ नहीं बल्कि जनता की जेब से निकालने का काम कांग्रेस ने किया है.