Nirjala Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. निर्जला एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. इस खबर में जानिए तुलसी पूजा कैसे करें.
Trending Photos
Nirjala Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे भीम एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग में बताया गया है कि यह व्रत ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है.
Tattoo Video: क्या ऐसा प्यार आपने कभी देखा है? अगर नहीं तो इस वीडियो को देखें
मान्यताओं के अनुसार, निर्जला एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. वहीं, मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं. साथ ही व्यक्ति को सुख एवं समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है.
बता दें, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का शुभारंभ 30 मई दोपहर 01:07 बजे पर होगा और इस तिथि का समापन दोपहर 01.45 पर हो जाएगा. ऐसे में यह व्रत 31 मई 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा.
ऐसे में निर्जला एकादशी के दिन तुलसी जी के कुछ उपाय करने से आपको कई समस्याओं से छूटकारा मिल सकता है.
1. एकादशी व्रत के दिन तुलसी पौधे की परिक्रमा अवश्य करें. साथ तुलसी जी के आगे घी का दीपक जलाएं.
2. वहीं इस दिन भगवान विष्णु के मंत्र का जाप करें और 11 बार परिक्रमा करें.
3. आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए और दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए एकादशी व्रत के दिन तुलसी माता को लाल चुनरी अर्पित करें और हो सके तो व्रत जरूर रखें.
4. लाल रंग माता को काफी पसंद है. ऐसे में उन्हें लाल रंग का माला जरूर पहनाए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)