CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. आज उन्होंने पांगी में मंडी से लोकसभा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में प्रचार किया. देखें फोटो..
मुख्यमंत्री सुक्खू ने मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के साथ पांगी में जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान जनता-जनार्दन का उत्साह देखने लायक था. जनता की भीड़ को देखकर साफ लग रहा कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है.
जनसभा में संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि पांगी की देवतुल्य जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए अद्भुत अभिनंदन के प्रति आभारी हूं.
यहां उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए आगामी चुनावों में हाथ का साथ देने की अपील की. लोगों से विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में वोट देने की बात कही.
उन्होंने आगे कहा कि मैं हर हिमाचलवासी के हित के लिए सदा समर्पित हूं. हिमाचल की सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य है.
साथ ही सीएम ने सभी परिवारजनों से आगामी 1 जून को हाथ के निशान पर अधिक से अधिक मतदान का आग्रह किया
वहीं, सीएम ने सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व भाजपा विधायक किशोरी लाल जी का उनके साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़