Sawan 2023 Special: हिमाचल के इस महादेव मंदिर की गजब है कहानी, गांव में नहीं हुई पानी की कमी!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1767137

Sawan 2023 Special: हिमाचल के इस महादेव मंदिर की गजब है कहानी, गांव में नहीं हुई पानी की कमी!

Sawan 2023 Special: सावन का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में महादेव के भक्त हर शिव मंदिरों में माथा टेका रहे हैं. वहीं आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे. हिमाचल के एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में जहां मंदिर के कारण ही आज तक कभी भी उस गांव में पानी की कमी नहीं होती है. 

Sawan 2023 Special: हिमाचल के इस महादेव मंदिर की गजब है कहानी, गांव में नहीं हुई पानी की कमी!

Himachal Pradesh Mahadev Mandir: हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से जाना जाता है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिमाचल अपनी एक अलग ही पहचान बनाता है.  वहीं, वहां ऐसा ही एक मंदिर सोलन के नाम जटोली में स्थित है, जिसमें लोगों की काफी श्रद्धा है.  

 Shannon Power Project: पंजाब को बड़ा भाई बोलकर CM सुक्खू ने 'शानन पावर प्रोजेक्ट' हिमाचल को सौंपने की बात कही

प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, यहां पर एक ऋषि रहते थे. उन्होंने किसी से पीने के लिए पानी मांगा, लेकिन लोगों ने वहां पर पानी की कमी होने के कारण उन्हें पानी ना दिया. कुछ समय के बाद ऋषि ने वहां पर घोर तपस्या करके भोले बाबा को प्रसन्न कर एक स्थान पर त्रिशूल मारा और वहां से पानी निकला. उसके बाद उस क्षेत्र में पानी की कभी कोई कमी नहीं आई. 

Manohar Murder News: चंबा में मनोहर हत्या कांड को लेकर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, कहा-आरोपियों को मिले फांसी की सजा

बता दें, जटोली का शिव मंदिर दक्षिण द्रविड़ शैली में बना हुआ है. इस मंदिर को कहा जाता है कि यह एशिया का सबसे ऊंचा मंदिर है. मंदिर की ऊंचाई 122 फीट के करीब है और इस मंदिर को बनने में लगभग 40 सालों  का समय लगा था. मंदिर में जो शिवलिंग रखा गया है वह स्फ़्तिक का है जो कि देखने में बहुत कम है. 

स्थानीय लोगों की माने, तो यहां के जल से शरीर के सभी कष्ट दूर होते हैं. साथ ही सभी बीमारियों को दूर किया जा सकता है,  साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी स्थान में काफी श्रद्धा है. उन्होंने कहा कि, जो भी यहां पर आकर अपनी मनोकामना मांगता है,  वह उन्हें मिलता है. उन्होंने कहा कि इस मंदिर में आकर सभी लोग अपने दुख और कष्टों को भूल जाते हैं. साथ ही अलग ही अनुभूति प्राप्त होती है. 

Trending news