Shimla News: शिमला में पर्यटकों ने मामूली बात को लेकर दुकानदार पर चाकू से किया हमला
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2580347

Shimla News: शिमला में पर्यटकों ने मामूली बात को लेकर दुकानदार पर चाकू से किया हमला

Shimla News: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देख यहां के दुकानदार काफी खुश हैं, लेकिन शिमला पहुंचे कुछ पर्यटक कुछ दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गए.   

Shimla News: शिमला में पर्यटकों ने मामूली बात को लेकर दुकानदार पर चाकू से किया हमला

Shimla News: हिमाचल प्रदेश में पंजाब के टूरिस्टों की दबंगई का मामला सामने आया है. शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों ने न केवल दुकानदारों से मारपीट की, बल्कि चाकू से वार करके उन्हें घायल भी कर दिया. इस मारपीट में 3 दुकानदार घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया है. 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर सैलानियों को किया डिटेन  
हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर सैलानियों को डिटेन कर लिया है, जिनका पुलिस मेडिकल करवा रही है, वहीं घायल दुकानदारों का भी मेडिकल करवाया जा रहा है.

Himachal की खूबसूरत वादियों में घूमने आए पर्यटकों को जिंदगीभर का गम दे गया ये सफर

जूत बदलने को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि पर्यटन स्थल कुफरी में बर्फ को देखने के लिए पंजाब से 4 टूरिस्ट आए हुए थे. इन्होंने एक दुकान से स्नो बूट लिए. इन जूतों को किराए पर दिया जाता है. इस पर एक स्थानीय दुकानदार ने उन्हें दूसरे जूते बदलने को कहा, जिसे लेकर विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया. 

टूरिस्टों ने दुकानदार पर चाकू से किया हमला  
इसी बीच टूरिस्टों ने चाकू निकाला और हमला कर दिया. इसमें स्थानीय दुकानदार जगदीश शर्मा, शेखर शर्मा और निखिल सिंगटा को गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आईजीएमसी पहुंचाया और टूरिस्टों को कस्टडी में लिया. घायल जगदीश शर्मा और शेखर शर्मा मुंडाघाट के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

(समीक्षा कुमारी/शिमला)

WATCH LIVE TV

Trending news