Fazilka News: अनाज मंडी में हंगामा: किसानों ने मार्किट कमेटी के अधिकारियों को दफ्तर में किया बंद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2495039

Fazilka News: अनाज मंडी में हंगामा: किसानों ने मार्किट कमेटी के अधिकारियों को दफ्तर में किया बंद

Fazilka News: भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के किसानों ने फाजिल्का के मार्केट कमेटी दफ्तर के गेट बंद कर दिए.

Fazilka News: अनाज मंडी में हंगामा: किसानों ने मार्किट कमेटी के अधिकारियों को दफ्तर में किया बंद

Fazilka News: फाजिल्का में अनाज मंडी में किसानों की लूट करने के आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के किसानों ने फाजिल्का के मार्केट कमेटी दफ्तर के गेट बंद कर दिए.

कमेटी सचिव और चेयरमैन सहित स्टाफ को अंदर बंद कर दिया है. किसान बाहर धरना लगा कर बैठ गए हैं. जिनका आरोप है कि कई बार उनके द्वारा इंसाफ की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.

भाकियू एकता सिद्धपुर के जिला अध्यक्ष प्रगट सिंह ने बताया कि फाजिल्का की अनाज मंडियों में किसानों की लूट की जा रही है. जिसमें उनके द्वारा लगातार शिकायत भी की जा रही है. लेकिन सुनवाई न होने की सूरत में उनके द्वारा संघर्ष का रास्ता अपनाया गया है.

जिसके चलते आज उनके द्वारा मार्केट कमेटी के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं मार्केट कमेटी दफ्तर के अंदर बैठे अधिकारियों के आने जाने का मुख्य गेट भी बंद कर दिया गया हैं. जिसमें मार्केट कमेटी के सचिव व चेयरमैन और स्टाफ शामिल है. किसानों का आरोप है कि अनाज मंडी में किसान धान की फसल लेकर पहुंच रहा है. लेकिन उनकी फसल को काट लगाई जा रही है और उनकी लूट की जा रही है.

सरकारी भाव से कम भाव में उनकी फसल खरीदी जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक क्विंटल फसल के पीछे 200 रुपए तक या 10 किलो तक की काट लगाई जा रही है. उनके द्वारा लगातार इंसाफ की गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही. उन्होंने फैसला किया कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा. तब तक मार्किट कमेटी में सभी अधिकारी और स्टाफ अंदर बंद रहेगा.

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे हैं. जो कि अधिकारियों को किसानों ने अंदर बंद कर दिया है. फिलहाल तीन चार किसान अंदर भेजे गए हैं. बातचीत चल रही है. और मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

Trending news