Fazilka News: फाजिल्का में मालगाड़ी का डिब्बा पलटा; चार मजदूर फंसे
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2574655

Fazilka News: फाजिल्का में मालगाड़ी का डिब्बा पलटा; चार मजदूर फंसे

Fazilka News: रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची मालगाड़ी का डिब्बा पलट गया. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब गेहूं के बैग मालगाड़ी में लोड किए जा रहे थे कि अचानक डिब्बा पलट गया. 

 Fazilka News: फाजिल्का में मालगाड़ी का डिब्बा पलटा; चार मजदूर फंसे

Fazilka News: फाजिल्का के रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची मालगाड़ी का डिब्बा पलट गया. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब गेहूं के बैग मालगाड़ी में लोड किए जा रहे थे कि अचानक डिब्बा पलट गया. डिब्बे में मौजूद मजदूर घबरा गए. जिन्हें इकट्ठे हुए बाकी मजदूरों ने तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

मौके पर पुलिस पहुंची है. जिनके द्वारा मामले में जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद ट्रक चालक पप्पू व पल्लेदारी का काम करने वाले मजदूर बलविंदर सिंह, अशोक सिंह व अन्य ने बताया कि मालगाड़ी प्लेटफार्म पर थी. वह अपनी मजदूरी का काम करने हेतु गेहूं के बैग मालगाड़ी में लोड कर रहे थे. घटना के वक्त मजदूर इस घटने से घबरा गए और भगदड़ वाला माहौल बन गया।

अचानक गाड़ी का डिब्बा दूसरे ट्रैक की ओर पलट गया. डिब्बे में मौजूद मजदूर घबरा गए. जिन्हें तुरंत मौके पर इकट्ठे हुए बाकी मजदूरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस दौरान कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन मजदूरों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसा क्यों हुआ है. आखिरकार कहां दिक्कत रही है. उनकी जान भी जा सकती थी. इसके लिए उन्होंने इसकी जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee jayanti: कुल्लू जिला के प्रीणी गांव में अटल बिहारी वाजपेयी ने कहानी और कविताओं का किया था लेखन

घटना का पता चलते ही मौके पर रेलवे पुलिस पहुंची. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी पी एस तोमर ने बताया कि हादसे का पता चलते ही वह मौके पर पहुंचे हैं. जिनके द्वारा अपनी रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को सौंपी जाएगी. हादसा कैसे हुआ है किस वजह से हुआ है. यह जांच का विषय है. लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: Mandi News: बिना सुविधाओं के संस्थान खोलने का कोई औचित्य नहीं- मंडी विधायक अनिल शर्मा

 

Trending news