प्रकाश सिंह बादल के निधन की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया.
Trending Photos
Parkash Singh Badal Death News in Hindi and Holiday in Punjab: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद पंजाब सरकार ने कल यानी वीरवार को सरकारी छुट्टी का एलान किया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद 2 दिनों का राष्ट्रिय शोक घोषित किया है.
ऐसे में पंजाब सरकार ने कल यानी वीरवार को छुट्टी का ऐलान किया है. यहां यह बताना जरूरी है कि प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार वीरवार को बादल गांव में किया जाएगा.
राष्ट्रीय शोक के दौरान किसी भी कार्यालय में मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं होगा. आपको बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद केंद्र सरकार ने दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार रात करीब आठ बजे मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
यह भी पढ़ें: Parkash Singh Badal Antim Darshan Live Updates: चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं पीएम मोदी, कल पंजाब में होगी छुट्टी
प्रकाश सिंह बादल के निधन की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया.
बता दें कि प्रकाश सिंह बादल के शरीर को बुधवार को 10 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी दफ्तर में लाया गया और 10-12 बजे तक वहां दर्शन के लिए रखा गया. इसके बाद 12 बजे उन्हें बादल गांव ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार वीरवार को 1 बजे किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Parkash Singh Badal Funeral News: जानें कब होगा प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार, पार्टी प्रवक्ता ने दी जानकारी
(For more news apart from Parkash Singh Badal Death News in Hindi and Holiday in Punjab, stay tuned to Zee PHH)