Aaj ka Panchang 22 july 2022: आज 22 जुलाई को सावन मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज लक्ष्मी जी की पूजा का विधान है. यहां क्या है आज का शुभ मुहूर्त और शुभ योग?
Trending Photos
Aaj ka Punchang: आज 22 जुलाई शुक्रवार को सावन माह की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. आज मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा कर उनकी कृपा पाई जा सकती है. इसके साथ ही घर की दरिद्रता दूर होकर आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. जिल लोगों पर घर में सुख शांति और धन संपत्ति का अभाव है वह आज मां लक्ष्मी मां पर लाल गुलाब या फिर कमल का फूल, कमलगट्टा, बताशे, मखाने की खीर, सफेद बर्फी, अक्षत्, धूप, दीप, गंध, कुमकुम, सिंदूर चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. यहां जानें क्या है आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त?
ये हैं आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 12:55 से 1;30 तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:44 मिनट से 3:39 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल: दोपहर 12:07 से 4:48 तक रहेगा.
गोधूलि बेला: शाम 07:04 मिनट से 7:28 मिनट तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 8:15 से 05:07 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Aaj ka rashifal: इन 4 राशि वालों को आज रहना होगा सावधान, हो सकता है नुकसान
आज का अशुभ मुहूर्त
गुलिक काल: 12: 30 से 01: 30 मिनट तक रहेगा.
दुष्टमुहूर्त: 8:50 से 09:36 मिनट तक रहेगा.
कुलिक: 8:20 से 09:36 मिनट तक रहेगा.
राहुकाल: 11:05 से 12:45 मिनट तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर निर्भर हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV