Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2590330
photoDetails0hindi

Lohri 2025 Wishes: लोहड़ी पर अपने परिवार और दोस्तों को ये मैसेज भेजकर दें बधाई, जानें कब लोहड़ी है?

Lohri 2025 Date: नए साल के जश्न के साथ ही साल का पहला त्योहार लोहड़ी मनाने के लिए सब तरफ तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस साल भी लोहड़ी 13 जनवरी को मनाई जाएगी. बता दें, पूरे उत्तर भारत में इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं, इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास मैसेजे जिन्हें आप अपने परिजनों, रिश्तेदार और दोस्तों को भेजकर लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दें. 

 

1/6

भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी, आ गई लोहड़ी मनाने की बारी, अब सब इकट्ठे हो जाओ. आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ.

2/6

सूर्य को उसका तेज मुबारक, दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक, हमारी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक. हैप्पी-लोहड़ी 2024. 

3/6

पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार, लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार, थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार, मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार!!

4/6

लोहड़ी आए बनके उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला, चांद भी करे आप पर ही उजाला! लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं.

5/6

सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ, लोहड़ी मुबारक हो आपको

6/6

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास, मक्की दी रोटी, सरसों दा साग, दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार. मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार.