Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं.
Trending Photos
World Athletics Championships 2022: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं. हालांकि नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं थी. उनका पहला थ्रो फाउल हो गया था, लेकिन इसके बाद नीरज ने दूसरे राउंड में 82.39 मीटर दूर भाला फेंका.
ये भी पढ़ें- Kamika Ekadashi 2022: आज यह उपाय करने से होगी धन वर्षा, जीवनभर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
पीएम मोदी और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दी बधाई
इसके अलावा उन्होंने दूसरे राउंड में 82.39 मीटर दूर, तीसरे राउंड में 86.37 मीटर दूर और चौथे राउंड में 88.13 मीटर भाला फेंका. नीरज के इसी प्रयास ने उन्हें जीत दिलाई. नीरज चोपड़ा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बधाई दी है.
18 साल पहले जीता गया था कांस्य पदक
बता दें, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप पहली बार 1983 में आयोजित की गई थी. भारत ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज से करीब 18 साल पहले कांस्य पदक जीता था. जो साल 2003 में एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने जीता था. बता दें, यह पदक लॉन्ग जंप में लिया गया था. इसके बाद भारत को कोई मेडल नहीं मिल पाया, लेकिन आज हरियाणा के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल जीता है और वह आज सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए हैं.
WATCH LIVE TV