Mirabai Chanu Birthday: भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू 8 अगस्त, 2024 को 30 वर्ष की हो गई हैं. भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलकों में से एक मीराबाई चानू ने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है और एशियाई चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों और ओलंपिक में कई पदक जीते हैं. आइए चानू के जन्मदिन के अवसर पर उनकी उपलब्धियों पर एक नजर डालें-
चानू को पहली बड़ी सफलता 20 वर्ष की उम्र में राष्ट्रमंडल खेलों के ग्लासगो संस्करण 2014 में मिली थी. उन्होंने 48 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता.
अमेरिका के अनाहेम में 2017 विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में मीराबाई चानू 1997 में कर्णम मल्लेश्वरी के बाद 22 वर्षों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं.
मीराबाई चानू ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया था, जहां उन्होंने तत्कालीन खेलों का रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता था. हालांकि, चोटों ने उनके करियर को प्रभावित किया और लंबे समय तक जारी रहा. वह 2018 में एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप से चूक गईं.
उन्होंने ताशकंद में विश्व चैंपियनशिप 2021 में एक बार फिर पदकों की ओर वापसी की, जहां उन्होंने 119 किलोग्राम भार उठाकर क्लीन एंड जर्क रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया था.
उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि जुलाई 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 में आई, जहां उन्होंने महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता और कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय भारोत्तोलक बन गईं.
चानू ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने स्नैच और क्लीन एंड जर्क में कुल 201 किलोग्राम भार उठाया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़