युवराज सिंह आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था. उनके पिता योगराज सिंह एक एक्टर और भारत के पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं.
युवराज सिंह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाएं हैं और कई अवार्ड्स भी अपने नाम किए हैं. अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत उन्होंने '2000 ICC KnockOut Trophy' से की थी.
युवराज सिंह ने 20-20 वर्ल्ड कप 2007 में 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और उन्होंने 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया था.
युवराज ODI मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़-द-सीरीज अवार्ड जितने वाले छठे खिलाड़ी हैं. उन्हें 2012 में राष्ट्रपति द्वारा 'अर्जुन अवार्ड' से सम्मानित किया गया था और 2014 में उन्हें 'पद्मश्री अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया था.
2011 में युवराज के कैंसर से पीड़ित होने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद से उन्होंने इलाज के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. उसके बाद सितंबर 2012 में युवराज ने कैंसर से पूर्ण ठीक हो जाने के बाद 'ICC World Twenty20' टूर्नामेंट से वापसी की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़