Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं बारिश हो रही है. बर्फबारी को देखते हुए प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की तादाद भी बढ़ने लगी है, लेकिन इस बीच लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है.
Trending Photos
Himachal Pradesh News: इन दिनों हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं बारिश देखने को मिल रही है. मौसम में आए इस बदलाव के बाद यहां के तापमान में भी गिरावट आई है. बर्फबारी को देखते हुए प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की तादाद भी बढ़ने लगी है. लोग बर्फबारी में खूब इन्जॉय करते भी नजर आ रहे हैं.
बर्फबारी के चलते सड़कों पर गाड़ियां हो रहीं स्लिप
वहीं, शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात होने के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ने लगी है, जिसके चलते लोग और गाड़ियां भी स्लिप हो रही हैं. ना सिर्फ शिमला बल्कि प्रदेश के और भी कई ऐसे स्थान हैं जहां बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन देखने को मिल रही है और गाड़ियां भी स्लिप हो रही हैं. इससे किसी भी तरह की बड़ी घटना होने की भी आशंका बनी हुई है.
ये भी देखें- Vehicle Sliping Video: बर्फबारी के चलते देखते ही देखते सड़क पर फिसलकर खाई में गिरी गाड़ी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति की गाड़ी अचानक स्लिप होने लगी. गाड़ी स्लिप होती देख वह व्यक्ति तो जैसे-तैसे गाड़ी से बाहर आ गया, लेकिन उसकी गाड़ी खाई में गिर गई. अगर वह व्यक्ति गाड़ी से बाहर ना आता तो शायद उसके साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
बर्फबारी और फिसलन के कारण सड़क अवरुद्ध
नेशनल हाईवे 05 नारकंडा क्षेत्र बर्फबारी और फिसलन के कारण अवरुद्ध है. शिमला से रामपुर आने-जाने के लिए सैंज लहरी सुन्नी मार्ग का प्रयोग करने को कहा गया है. बर्फबारी के चलते HRTC व निजी बस में जोरदार टक्कर भी हो गई. इससे दोनों बसों को भारी नुकसान हो गया. बर्फबारी के बाद सैकड़ो सैलानी सोलंग वैली में भी फंस गए हैं. कहीं ना कहीं बर्फबारी में मौज-मस्ती अब इन सैलानियों के लिए आफत बनती जा रही है.
Manali Snowfall: मनाली-सोलंग वैली में भारी बर्फबारी के बीच 12 km लंबा ट्रैफिक जाम
इस सब के बीच सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. अब सवाल ये है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. प्रदेश में टूरिस्ट सीजन के चलते सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है, जिसके चलते लोग 24 घंटे से ज्यादा समय सड़क पर लगे लंबे जाम में ही गुजारने को मजबूर हैं. सड़कों पर बर्फ जमी हुई है, वाहन फिसल रहे हैं. कुछ जगहों पर तो लोग भी फिसल रहे हैं, लेकिन सरकार मौन बैठी है. टूरिस्ट सीजन का पता होने के बाद भी सरकार की ओर से प्रदेश में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशान ना होने पड़े. अब देखना यह होगा कि सरकार कब तक इसी तरह मौन बैठती है.
WATCH LIVE TV