सरकार हर महीने LPG की कीमतों में संशोधन करती है और दिसंबर में भी ऐसा ही हुआ है. अक्टूबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 48 रुपये की बढ़ोतरी के बाद, घरेलू और कमर्शियल दोनों ही दरों में बदलाव की उम्मीद है. अपने घरेलू बजट को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए अपडेट रहें.
1 दिसंबर से, SBI क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता अब डिजिटल गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म से संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं कमा पाएंगे. अपने रिवॉर्ड में अप्रत्याशित आश्चर्य से बचने के लिए अपनी खर्च करने की आदतों की समीक्षा करें.
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार दिसंबर में बैंकों में 17 छुट्टियां रहेंगी. सुनिश्चित करें कि आपके बैंकिंग लेन-देन की योजना पहले से बना ली गई है ताकि व्यवधान से बचा जा सके.
अस्पताल और बीमाकर्ता लागत अनुमान के लिए मानकीकृत टेम्पलेट पेश करेंगे, जिससे मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवा व्यय अधिक पारदर्शी हो जाएगा. इस पहल का उद्देश्य चिकित्सा देखभाल में वित्तीय अनिश्चितताओं को कम करना है.
1 दिसंबर से मालदीव पर्यटकों के लिए प्रस्थान शुल्क बढ़ाएगा. इकोनॉमी क्लास का शुल्क 30 डॉलर (2,532 रुपये) से बढ़कर 50 डॉलर (4,220 रुपये), बिजनेस क्लास का 60 डॉलर (5,064 रुपये) से बढ़कर 120 डॉलर (10,129 रुपये) और फर्स्ट क्लास का 90 डॉलर (7,597 रुपये) से बढ़कर 240 डॉलर (20,257 रुपये) हो जाएगा. निजी जेट यात्रियों को सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा, जो 120 डॉलर (10,129 रुपये) से बढ़कर 480 डॉलर (40,515 रुपये) हो जाएगा. यात्रियों को अपने बजट की योजना इसी हिसाब से बनानी चाहिए.
ट्राई के नए ट्रेसेबिलिटी नियम 1 दिसंबर से लागू होंगे, जो ओटीपी सहित वाणिज्यिक संदेशों की सुरक्षा को बढ़ाएंगे. इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी पर अंकुश लगाना और सुरक्षित डिजिटल संचार सुनिश्चित करना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़