बरनाला जिला में 01 जून को कुल 4,92,323 मतदाता करेंगे मतदान, यहां जानें कुल संख्या
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2271917

बरनाला जिला में 01 जून को कुल 4,92,323 मतदाता करेंगे मतदान, यहां जानें कुल संख्या

Loksabha Chunav 2024: कल 01 जून को पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान किया जाएगा. कल यहां के लोग अपना मतदान कर सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. 

बरनाला जिला में 01 जून को कुल 4,92,323 मतदाता करेंगे मतदान, यहां जानें कुल संख्या

देवेंद्र शर्मा/बरनाला: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण में कल मतदान होने जा रहा है. आखिरी चरण में अलग-अलग करीब 8 राज्यों में मतदान किया जाएगा. इस कड़ी में कल पंजाब के लोग भी अपना मतदान करने जा रहे हैं. इस महापर्व के लिए मतदान स्टेशनों पर जिला स्तरीय प्रशासन की ओर से सभी पुख्ता इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. इसी के तहत बरनाला जिले के टोटल मतदान केंद्रों पर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

कहां कितने मतदाता
बरनाला जिला में कुल 558 मतदान केंद्र हैं. बरनाला के हल्का भदौड में 169 मतदान केंद्र, हल्का बरनाला में 212 मतदान केंद्र और हल्का महल कला में 177 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. भदौड में कुल 1,55,074 मतदाता हैं. इनमें से 82,105 पुरुष, 72,207 महिला, 753 सर्विस और 9 थर्ड जेंडर वोटर हैं. इसी तरह बरनाला में कुल 1,80,724  मतदाता हैं. 

इनमें से 94,957 पुरुष 85,127 महिलाएं, 636 सेवा मतदाता, 4 थर्ड जेंडर और 3 एनआरआई मतदाता हैं. वहीं, महल कलां में कुल 1,56,525 मतदाता हैं. इनमें से 82,966 पुरुष 72,590 महिला, 966 सेवा मतदाता, 3 थर्ड जेंडर और 23 एनआरआई मतदाता हैं. 

ये भी पढ़ें- Loksabha Chunav 2024: जानें हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं की संख्या, जानें वोट प्रतिशत

महिलाओं के लिए पिंक बूथ तैयार
इसमें से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, जिला बरनाला में ग्रीन बूथ, मॉडल पोलिंग बूथ, विकलांग लोगों के लिए बूथ, महिलाओं के लिए पिंक बूथ और युवाओं द्वारा प्रबंधित पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 मॉडल मतदान केंद्र और बाकी श्रेणियों के 1-1 बूथ लगाए गए हैं. मतदाताओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रीन बूथ लगाए जाएंगे. 

पिंक बूथों पर मौजूद रहेंगी महिला मतदानकर्मी
इसी तरह पिंक बूथों पर भी मतदानकर्मी के तौर पर सिर्फ महिलाओं को ही तैनात किया जाएगा. विकलांग लोगों के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों को विकलांग चुनाव कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र को युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news