Lal Krishna Advani News: धर्मशाला में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कि आजाद भारत के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने राम मंदिर के लिए यात्रा भी की, संकल्प भी लिया. ऐसे हमारे प्रिय नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय जो प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है, उससे करोड़ों हिंदुस्तानियों के चेहरे पर प्रसन्नता आई है. मैं उनका बहुत आभार प्रकट करता हूं और लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देता हूं.