Tarn Taran loot news: पंजाब के जिला तरनतारन में लगातार चोरों का आतंक बढ़ता नजर आ रहा है. एक मामला तरन तारन के गांव जियोबाला से सामने आया है जहां ग्राहक बन कर आए लुटेरों ने पहले की कपड़ों की शापिंग करी, उसके बाद चार लुटेरों ने दुकान में घुस कपड़ा व्यापारी पर पिस्तौल तान कर लूट की. लुटेरों ने अपनी चोरी को अंजाम दिया और जाते-जाते व्यपारी का मोबाइल भी ले गए, वीडियो देखें और जाने..