हेयर स्पा के बाद न करें ये गलतियां वरना बिगड़ सकती है बालों की हालत

Raj Rani
Feb 19, 2025

हेयर स्पा के बाद बालों की सही देखभाल जरूरी है, नहीं तो उन पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. इन आम गलतियों से बचें और बालों को हेल्दी, शाइनी और मजबूत बनाएं.

Don't Wash Hair Immediately

हेयर स्पा के बाद कम से कम 24-48 घंटे तक शैम्पू न करें ताकि बालों को पूरा पोषण मिले.

Avoid Hot Water

गर्म पानी से बाल धोना स्पा के असर को खत्म कर सकता है हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.

Avoid Heat Styling

हेयर स्पा के बाद स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन या ड्रायर का इस्तेमाल न करें इससे बाल कमजोर हो सकते हैं.

Avoid Chemical Products

हेयर स्प्रे, जेल या कलरिंग से बचें क्योंकि स्पा के बाद बालों को नेचुरल केयर की जरूरत होती है.

Avoid Oiling

हेयर स्पा के तुरंत बाद तेल लगाने से पोषण अवशोषित नहीं हो पाता जिससे स्पा का असर कम हो सकता है.

Do Not Comb Frequently

ज्यादा कंघी करने से बाल उलझ सकते हैं और टूट सकते हैं इसलिए हल्के हाथों से ही कंघी करें.

Avoid Tight Hairstyles

टाइट पोनीटेल या हेयर बैंड लगाने से बाल कमजोर होकर टूट सकते हैं.

Protect From Sun and Pollution

बाहर निकलते समय स्कार्फ या टोपी पहनें, ताकि धूल और धूप से बाल सुरक्षित रहें.

Take regular care

हेयर स्पा का असर बनाए रखने के लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें और समय-समय पर स्पा करवाएं.

VIEW ALL

Read Next Story