IND Vs ENG: स्पिनर करेंगे कमाल या बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा? जानें राजकोट में किया है पिच का राज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2107262

IND Vs ENG: स्पिनर करेंगे कमाल या बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा? जानें राजकोट में किया है पिच का राज

Ind vs Eng, Rajkot Pitch Report: 10 दिन के ब्रेक के बाद दोनों टीम तीसरे टेस्ट की तैयारी के लिए 12 फरवरी को ही राजकोट पहुंच गई हैं. अ दोनों टीमों की भिड़ंत तीसरे मुकाबले में 15 फरवरी से राजकोट में होगी. इस मैच के लिए दोनों ने कमर कस ली है.

IND Vs ENG: स्पिनर करेंगे कमाल या बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा? जानें राजकोट में किया है पिच का राज

Ind vs Eng, Rajkot Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट खेले जा रही है. फिलहाल, ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब दोनों टीमों की भिड़ंत तीसरे मुकाबले में 15 फरवरी से राजकोट में होगी. हैदराबाद में खेले गए पहले मैच की तरह राजकोट में भी स्पिनर्स को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट्स के मुताबकि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट की विकेट स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार होगी. हालांकि, बीच के ओवरों में बल्लेबजों को भी यहां पर रन बनाने का मौका मिल सकता है.

बता दें कि 10 दिन के ब्रेक के बाद दोनों टीम तीसरे टेस्ट की तैयारी के लिए 12 फरवरी को ही राजकोट पहुंच गई है. 10 दिनों के ब्रेक दौरान इंग्लैंड की टीम आबू धाबी चली गई थी, जबकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने घर में रेस्ट किया.  लेकिन अब दोनों टीमों ने तीसरे मुकाबले के लिए कमर कस ली है. लेकिन बेन स्टोक्स की अगुआई वाली मेहमान टीम को स्टार स्पिनर जैक लीच की कमी जरूर खलेगी. जबकि टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गैरमौजूदगी और कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी चिंता का विषय है. 

स्पिनरों का रहेगा जलवा
दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड ने लीच की जगह रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. मैनेजमेंट ने युवा प्लेयर्स पर भरोसा जताया है. टीम में युवा स्पिनर शोएब बशीर, टॉम हार्टली और रेहान अहम शामिल हैं. जबकि भारतीय रवींद्र जडेजा की वापसी हो गई है. इसके अलावा अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप हैं, ऐसे में इस पिच पर स्पिनरों के द्वारा शानदार बैटल देखने को मिलेगा.
 
वहीं, एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान BCCI एक अफसर ने कहा कि राजकोट की पिच टेस्ट मैच के लिए बेहतरीन साबित होगा. खास कर स्पिन गेंदबाजों का यहां पर बोलबाला रहेगा. उन्होंने कहा, "राजकोट की पिच टेस्ट मैच के लिए बेहतरीन विकेट साबित हो सकती है. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला होगा. लेकिन गेंदबाजों के अलावा यहां पर बल्लेबाजों के लिए भी बहुत कुछ होगा. किसी को भी पिच से निराशा नहीं मिलने वाली है. हालांकि, इस पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद थोड़ी ज्यादा होगी. दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की टक्कर है. अभी तक इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है."

Trending news