IND-W vs AUS-W Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा; फैंटसी पिक, टीम और पिच रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1583423

IND-W vs AUS-W Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा; फैंटसी पिक, टीम और पिच रिपोर्ट

IND-W vs AUS-W Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत आज मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में हम आपको ड्रीम 11 प्रिडिक्शन बताने वाले हैं. इसके अलावा हम आपको पिच रिपोर्ट, फैंटसी टीम और फैंटसी पिक की पूरी जानकारी देंगे.

IND-W vs AUS-W Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा; फैंटसी पिक, टीम और पिच रिपोर्ट

IND-W vs AUS-W Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच आज सेमीफाइनल मैत खेला दा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इससे पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था और प्वाइंट्स टेबल पर टीम 1 मैच हारकर दूसरे स्थान पर हहै. वहीं रन रेट की बात करें तो टीम इंडिया इस वक्त +0.253 पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सभी चार मैच जीते हैं और वह पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया का करंट रन रेट +2.149 तल चल रहा है. आज हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया का ड्रीम 11 प्रीडिक्शन बताने वाले हैं. हम आपको ड्रीम 11 टॉप फैंटसी पिक, बैटर, आलराउंडर और बॉलर पूरी जानकारी देंगे. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच जिस जग हो रहा है उस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट भी आपको बताएंगे. तो चलिए जानते हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टॉप फैंटसी पिक (IND-W vs AUS-W Top Fantasy Picks)

एलिसे पेरी
ऋचा घोष
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

ड्रीम 11 फैंटसी टीम (IND-W vs AUS-W dream 11 fantasy team)

विकेट कीपर- रिचा घोष (Richa Ghosh), बेथ मूनी (Beth Mooney)
बैटर- स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), मेग लैनिंग
ऑल राउंडर- दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma), इलिसे पेरी (Ellyse Perry).
बॉलर- रेनुका ठाकुर, मेगन शुट्ट, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

IND-W vs AUS-W Squads: इंडिया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

जेमिमा रोड्रिग्स, अंजलि सरवानी, हरमनप्रीत कौर (सी), ऋचा घोष (डब्ल्यू), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, शैफाली वर्मा, पूजा वस्त्रकार,  राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, देविका वैद्य.

Australia Women Squad: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

जॉर्जिया वेयरहम,  हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेग लैनिंग (c), एलिसा हीली (vc), डार्सी ब्राउन, ताहलिया मैकग्राथ, एशलेग गार्डनर, किम गर्थ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड.

पिच रिपोर्ट (Ind W vs Aus W Picth Report)

आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच कैपटाउन के न्यूलैंड में हो रहा है. इस पिच को बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है. पिच स्पिनर्स को को काफी लाभ पहुंचा सकती है. सही उछाल के कारण बल्लेबाजों को सही शॉट्स लगाने में मदद मिलती है.

Trending news