ब्लू जर्सी में खेलने से पहले इस टीम के लिए खेलेंगे मोहम्मद शमी, खुद किया ऐलान!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2366669

ब्लू जर्सी में खेलने से पहले इस टीम के लिए खेलेंगे मोहम्मद शमी, खुद किया ऐलान!

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के बाद से ही चोट के कारण मैदान से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने खुद अपनी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

ब्लू जर्सी में खेलने से पहले इस टीम के लिए खेलेंगे मोहम्मद शमी, खुद किया ऐलान!

Team India: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी करीब एक साल से मैदान से बाहर चल रहे हैं. वह पिछले साल नवंबर महीने में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद फरवरी 2024 में उन्होंने लंदन में एंकल की चोट की सफल सर्जरी करवाई थी.

भारतीय स्टार फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में मैदान पर वापसी करने के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी कब तक होगी. हालांकि, मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी को लेकर खुद बड़ा बयान दिया है.

मोहम्मद शमी वापसी को लेकर क्या कहा?
मोहम्मद शमी इस वक्त कोलकाता में हैं. जहां हाल ही में अनुभवी गेंदबाज को 'ईस्ट बंगाल क्लब' ने सम्मानित भी किया है. इस दौरान उन्होंने अपनी वापसी पर बात किया. उन्होंने बताया कि वह फिर से ब्लू जर्सी में खेलने से पहले घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं. शमी ने कहा, "यह कहना काफी मुश्किल है कि मैं कब वापसी करूंगा. लेकिन वापसी करने के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं. दोबारा भारतीय जर्सी पहनने से पहले आप मुझे अपने घरेलू टीम के साथ देख सकते हैं. मैं बंगाल के लिए 2-3 मुकाबले खेलने आऊंगा और पूरी तैयारी से आऊंगा."

वहीं, शमी ने अपनी चोट को लेकर अपडेट देते हुए कहा, "कभी नहीं सोचा था कि चोट इतनी गहरी होगी. हमारा प्लान टी20 विश्व कप के बाद देखने का था. लेकिन चोट वनडे वर्ल्ड कप के दौरान और गंभीर हो गई. मैंने  गहरी चोट के साथ खेलने का रिस्क नहीं लिया. इस चोट को लेकर डॉक्टर्स और एकस्पर्ट्स भी नहीं सोचा था कि यह इतनी गंभीर हो जाएगी. इसको ठीक होने में इतना वक्त लगेगा."

शमी ने वनडे वर्ल्ड में मचाया था कहर
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शमी एकदिवसीय विश्व कप 2024 के सबसे सफल गेंदबाज थे. उन्हें चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह प्लेइंग इलेवन मौका मिला था. उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया और सिर्फ  7 मुकाबलों में 24 विकेट लेकर टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें :- श्रीलंका के इस मुस्लिम खिलाड़ी का 8 साल का इंतजार हुआ खत्म, भारत के खिलाफ वनडे में किया डेब्यू

 

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शमी के शानदार आंकड़े
मोहम्मद शमी ने भारत लिए अब तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 229 विकेट और वनडे में 195 विकेट लिए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में 24 बल्लेबाजों को आउट किए हैं.  इस दौरान शमी ने 11 पारियों में 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया है. गेंदबाजी के अलावा शमी ने बल्ले से भी कमाल किया है. उन्होंने कुल 970 रन भी बनाए हैं, जिसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. ये दोनों अर्धशतक टेस्ट में लगाए हैं.

Trending news