PAK vs NZ Dream 11 Prediction 5th T20I: PAK और NZ के बीच करो या मरो का मैच कल, ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2223280

PAK vs NZ Dream 11 Prediction 5th T20I: PAK और NZ के बीच करो या मरो का मैच कल, ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

PAK vs NZ Dream 11 Prediction 5th T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी व पांचवां मैच 27 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों के बीच ये मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में 8 बजे से शुरू होगा. इस मौके पर हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. 

 

PAK vs NZ Dream 11 Prediction 5th T20I: PAK और NZ के बीच करो या मरो का मैच कल, ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

PAK vs NZ Dream 11 Prediction 5th T20I: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान की मेजबानी में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धूल गया था. जबकि दूसरे मुकाबले में मेन इन ग्रीन ने न्यूजीलैंड पर 7 विकेट से बडी जीत हासिल की. 

लेकिन इसके बाद मेजबान टीम को मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने  लगातार दो मैचों में हराकर सीरीज को  1-2 से अपने पक्ष में कर लिया. अब बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने की उम्मीद उतरेगी, जबकि माइकल ब्रेसवेल की अगुआई वाली कीवी टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इस मौके पर हम आपको पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11 टीम ( Pakistan vs New Zealand Dream 11 Prediction 5th T20I ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( Pakistan vs New Zealand Dream 11 Prediction 5th T20I )

विकेटकीपर: टॉम ब्लंडल  (  Tom Blundell ).
बल्लेबाज:  बाबर आजम ( Babar Azam ), फखर जमान ( Fakhar Zaman ), सैम अयूब ( Saim Ayub ), मार्क चैपमैन( Mark Chapman ).
ऑलराउंडर: माइकल ब्रेसवेल ( Michgell Bracewell ), इमाद वसीम ( Imad Waseem ), शादाब खान ( Shadab Khan ).
गेंदबाज: अब्बास अफरीदी ( Abbas Afridi ), नसीम शाह ( Naseem Shah ),  मोहम्मद आमिर ( Mohammed Amir ).

कप्तान: Choice 1:  मार्क चैपमैन( Mark Chapman )  |  उपकप्तान:  माइकल ब्रेसवेल ( Michgell Bracewell ).
कप्तान: Choice 2:  बाबर आजम ( Babar Azam )  |   उपकप्तान:  अब्बास अफरीदी ( Abbas Afridi ).

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट ( Pakistan vs New Zealand Picth Report )

लाहौर हमेशा से एक ऐसा मैदान रहा है जिसने पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सपोर्ट किया है. यही कारण है कि यहां पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी पसंद करता है. यहां पर स्पिनर्स की तुलना में तेज गेंदबाजों को 75 फीसदी पिच से मदद मिलेगी, जबकि स्पिनर्स को सिर्फ 25 फीसदी ही मदद मिलने की उम्मीद है.

हालांकि, बीचे के ओवरों में  पहली पारी में स्पिनरों का दबदबा बढ़ जाता है.  वहीं, इस मैदान पर  पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम  165-180 के बीच का स्कोर बनाकर बचाव कर सकती है.

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( Pakistan vs New Zealand Probable Playing 11 )

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन ( Pakistan Probable Playing 11)
बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, फखर जमान, उस्मान खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह.

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन ( New Zealand Probable Playing 11) 
टिम रॉबिन्सन, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जोश क्लार्कसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सियर्स, विलियम ओ'रूर्के.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news