Hamas Israel War: इज़रायली हमलों से दहल उठा उत्तरी गाजा, 110 की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2495987

Hamas Israel War: इज़रायली हमलों से दहल उठा उत्तरी गाजा, 110 की मौत

Hamas Israel War: हमास ने पिछले साल 7 अक्तूबर को इजरायल पर हमला किया था. जिसमें कम से कम 1200 इजरायली नागरिक मारे गए हैं. इसके साथ ही हमास के लड़ाकों ने 250 से ज्यादा आम नागरिकों को बंधक बना लिया था. जिसके बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया.

Hamas Israel War: इज़रायली हमलों से दहल उठा उत्तरी गाजा, 110 की मौत

Hamas Israel War: गाजा की स्थिति लगातार बद से बदतर होते जा रहा है. गाजा पट्टी पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुकी है. फिर भी इजरायल रुकने को तैयार नहीं है और लगातार गाजा पट्टी पर हवाई और जमीनी हमले कर रहा है. इस बीच IDF ने उत्तरी गाजा पर भीषण हमले किए हैं. जिसमें कम से कम 110 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. 

भूख से मर रहे हैं गाजा में लोग
वहीं, गाजा में लोगों तक मानवीय सहायता नहीं पहुंच पा रही है, जिसके कारण लोग भूखमरी से पीड़ित हैं. वहीं इजरायली संसद ने 28 अक्टूबर को एक कानून पारित किया. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी UNRWA को देश के भीतर काम करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके बाद गाजा में स्थिति गंभीर हो सकती है और लोग भूख से मर सकते हैं.

संसद में कानून पास
कानून का मसौदा तैयार करने वाले नेसेट सदस्यों ने दावा किया है कि यूएनआरडब्ल्यूए सदस्यों का हमास के साथ मिलकर कानून पारित करने के पीछे हाथ है. फिलिस्तीनी आपातकालीन सेवा ने कहा कि मतदान उसी दिन हुआ जिस दिन इजरायली टैंक उत्तरी गाजा में दो शहरों और एक शरणार्थी शिविर में गहराई तक घुस आए थे और भीषण हमले किए थे.

गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत
गाजा में 7 अक्टूबर, 2023 से इजरायली हमलों में कम से कम 43,163 लोग मारे गए हैं और 101,510 घायल हुए हैं. हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इजरायल में अनुमानित 1,139 लोग मारे गए और 200 से अधिक बंदी बनाए गए थे. वहीं, गाजा पर युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में इजरायली हमलों में कम से कम 2,787 लोग मारे गए हैं और 12,772 घायल हुए हैं.

Trending news