हमास के आगे झुका इजरायल! 700 फिलिस्तीनियों को कैद से करेगा रिहा, जानें कब लागू होगा सीजफायर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2606574

हमास के आगे झुका इजरायल! 700 फिलिस्तीनियों को कैद से करेगा रिहा, जानें कब लागू होगा सीजफायर

Israel on Gaza ceasefire: इजरायली कैबिनेट ने भी सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, जिससे दर्जनों बंधकों को रिहा किया जा सकेगा और हमास के साथ 15 महीने से चल रहे युद्ध को विराम मिलेगा, जिससे दोनों पक्ष अपने सबसे घातक और सबसे विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने के एक कदम और करीब आ जाएंगे.

हमास के आगे झुका इजरायल! 700 फिलिस्तीनियों को कैद से करेगा रिहा, जानें कब लागू होगा सीजफायर

Israel on Gaza ceasefire: गाजा में 15 महीने से चल रहा जंग 19 जनवरी 2025 को सुबह 8:30 बजे समाप्त हो जाएगा, क्योंकि कल गाजा में सीजफायर लागू हो जाएगा. कतर के विदेश मंत्रालय ने आज यानी 18 जनवरी को कहा कि हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम 24 घंटे से भी कम समय में लागू हो जाएगा. कतर के विदेश मंत्री माजिद अल-अंसारी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सीजफायर रविवार सुबह 8:30 बजे लागू होगा उन्होंने लोगों को सलाह दी कि जब समझौता लागू हो तो वे सावधानी बरतें और अधिकारियों के निर्देशों का इंतजार करें.

इजरायली कैबिनेट ने दी सीजफायर समझौते को मंजूरी
वहीं, इजरायली कैबिनेट ने भी सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, जिससे दर्जनों बंधकों को रिहा किया जा सकेगा और हमास के साथ 15 महीने से चल रहे युद्ध को विराम मिलेगा, जिससे दोनों पक्ष अपने सबसे घातक और सबसे विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने के एक कदम और करीब आ जाएंगे. इस समझौते के तहत, इजरायल द्वारा कैद किए गए सैकड़ों फिलिस्तीनियों के बदले में अगले छह हफ्तों में 33 बंधकों को रिहा किया जाना है. हालांकि, बंधक इजरायली सैनिकों को दूसरे फेज में रिहा किया जाना है, जिस पर पहले फेज के दौरान बातचीत की जाएगी.

हमास ने दिया बड़ा बयान
संघर्ष विराम समझौते को लेकर हमास ने बड़ा बयान दिया है. हमास ने कहा कि जब तक स्थायी युद्ध विराम नहीं हो जाता और इजरायल पूरी तरह से गाजा नहीं छोड़ देता, तब तक वह बाकि बंधकों को रिहा नहीं करेगा. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि पहले फेज में रिहा किए जाने वाले 33 बंधकों में से कौन अभी जिंदा है या नहीं. हमास ने समझौते के पहले दिन तीन महिला बंधकों, सातवें दिन चार और अगले पांच हफ्तों में बाकी 26 को रिहा करने पर सहमति जताई है. फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया जाना है.

इजरायल ने जारी की 700 फिलिस्तीनी कैदियों की लिस्ट
वहीं, इजरायल ने 700 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की लिस्ट भी जारी की है जिन्हें युद्धविराम समझौते के तहत पहले चरण में रिहा किया जाना है. इन सभी लोगों की रिहाई रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे से पहले शुरू नहीं होगी. इजरायल की इस सूची में शामिल सभी लोग युवा और महिलाएं हैं. बड़े पैमाने पर तबाह हुए गाजा में मानवीय सहायता में उछाल आना चाहिए. शुक्रवार को मिस्र की तरफ़ राफ़ा सीमा पार करके गाजा में सहायता पहुँचाने वाले ट्रक खड़े थे.

Trending news