Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है, और इस सब के बीच इजराइली आर्मी का एक आपत्तिजनक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग में जो हो रहा है, उससे पूरी दुनिया वाकिफ है. इजराली जवान गाजा में घुस गए हैं और आम नागरिकों की जानें जा रही हैं. इसके साथ ही कई तस्वीरें ऐसी भी वायरल हुईं, जिसमें इजराइली सैनिक मस्जिद में घुसकर कुरान की तौहीन करते नजर आ रहे हैं. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से काफी बवाल मचा हुआ है.
गाजा में एक इजरायली सैनिक ने कथित तौर पर मुस्लिमों की पाक किताब कुरान की एक प्रति पर पेशाब करते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. स्थानीय समाचार साइटों के मुताबिक, यह तस्वीर उत्तरी गाजा के जबालिया में ली गई थी, जहां इजरायल ने एक महीने तक शहर की घेराबंदी की थी, जहां निवासी भारी बमबारी में फंसे रहे और उन्हें जमीनी हमले का सामना करना पड़ा.
कथित वीडियो गिवती ब्रिगेड 435 रोटेम बटालियन के एक सैनिक के निजी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पब्लिश की गई थी और उस पर 22 अक्टूबर 2024 को 17:41 बजे की टाइम-स्टैम्प लगी थी. इस तस्वीर पर विवादास्पद अमेरिकी कलाकार कान्ये वेस्ट का गाना 'वायलेंट क्राइम्स' बज रहा था.
ऑनलाइन, कई लोगों ने इज़रायली सेना की कार्रवाई को "भ्रष्ट" और "अपमानजनक" बताया, जो सैनिकों के जरिए मस्जिदों में तोड़फोड़ करने और कुरान जलाने के अन्य वीडियो के बाद सामने आया है. एक सोशल मीडिया यूजर लिखता है,""अगर कोई तोरात (यहूदियों की पवित्र किताब) पर पेशाब करते हुए फोटो पोस्ट करता है, तो इसकी व्यापक निंदा होनी चाहिए. लेकिन जब इजरायली सैनिक कुरान पर पेशाब करते हुए और मस्जिदों को अपवित्र करते हुए फोटो पोस्ट करते हैं, तो इसकी कोई निंदा नहीं होती, बल्कि दुनिया की सबसे नैतिक सेना के रूप में उनकी प्रशंसा होती है."
इस मामले को लेकर कई मीडिया संस्थान ने इजराइली आर्मी से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. इससे पहले भी कई वीडियो आए हैं जिसमें इजराइली सैनिक कुरान के पन्नों को जलाते हुए दिख रहे हैं.
1907 के हेग कन्वेंशन के अनुच्छेद 27 के मुताबिक सेनाओं को "जहां तक संभव हो सके, धर्म, कला, विज्ञान या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए समर्पित इमारतों, ऐतिहासिक स्मारकों, अस्पतालों और उन स्थानों को छोड़ना होगा. इसके साथ ही वहां, जहां बीमारों और घायलों को इकट्ठा किया जाता है". इस कानून के बावजूद इजरायली सेना ने ऐसी जगहों को तबाह करती आई है.
7 अक्टूबर 2023 से गाजा पर इजरायल के युद्ध में कम से कम 43,922 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 103,898 अन्य घायल हुए हैं. इजरायल ने लेबनान में भी कम से कम 3,481 लोगों को मार डाला है और 14,786 अन्य को घायल किया है.