Sambhal Violence: संभल हिंसा में 4 लोगों को गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद हालात बद से बदतर होते चले गए.इस हिंसा के बाद शहर में तनाव फैल गए. जिसके बाद सभी स्कूल और बाजार बंद कर दिए गए थे. आज यानी 26 नवंबर को संभल से अच्छी खबर आई है.
Trending Photos
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद परिसर में सर्वे के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. इसके बाद हालात बद से बदतर होते चले गए. हालात को देखते हुए जिले के डीएम ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था, अब वहां शांति लौट रही है. आज यानी 26 नवंबर को स्कूल खुल गए हैं.
इंटरनेट सेवा आज भी है बंद
25 नवंबर को संभल में बाजार बंद था लेकिन कई इलाकों में दुकानें खुली देखी गईं. आज सुबह भी हालात सामान्य नजर आ रही है. आज स्कूल भी खुले हैं और सुबह सुबह रोजमर्रा की जरूरतों की दुकान खुली नजर आ रही है, लेकिन जिले में इंटरनेट सेवा आज भी बंद है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी महसूस हो रही है.
सांसद और विधायक के बेटे समेत 2750 लोगों पर मुकदमा दर्ज
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ड्रोन, सीसीटीवी और मोबाइल के वीडियो खंगाल रही है तथा उपद्रव करने वालों को चिह्नित कर रही है, ताकि उन्हें पकड़ा जा सके. अब तक इस मामले में 7 मुकदमा दर्ज हो चुका है, जिसमें संभल के सांसद जिया उर रहमान वर्क और संभल विधायक के बेटे सुहैल इकबाल समेत 2750 अज्ञात लोगों को मुल्जिम बनाया गया है.
पुलिस की गोली लगने से किसी की नहीं हुई है मौत-एसपी
वहीं, हिंसा के एक दिन बाद संभल पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने पत्रकारों से कहा कि जिन लोगों ने नुकसान किया है उनसे एक-एक पाई वसूली जाएगी. संभल में पुलिस ने सिर्फ ‘प्लास्टिक बुलेट’ का इस्तेमाल किया और पुलिस की गोली से किसी की मौत नहीं हुई. एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ये बात साबित हुई है.
संभल में जन प्रतिनिधियों की नो एंट्री
उन्होंने कहा कि संभल में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, जगह जगह चौराहों पर पुलिस बल तैनात है और कई जगह रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात है. संभल के जिलाधिकारी ने जिले में बाहरी व्यक्तियों और जन प्रतिनिधियों के एंट्री पर 30 नवंबर तक रोक लगाई हुई है ताकि संभल के हालत जल्द सामान्य हो पाए. संभल की स्थिति सामान्य नजर आ रही है जबकि घटना स्थल के नजदीक सन्नाटा सा पसरा हुआ है.