Iraq University Fire: इराक के शहर इरबिल में मौजूद एक यूनिवर्सिटी में भीषण आग लग गई है. हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में 18 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.
Trending Photos
Iraq University Fire: इराक के शहर इरबिल में मौजूद एक यूनिवर्सिटी में भीषण आग लग गई है. हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में 18 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. ये हादसा शुक्रवार को पेश आया. ईराक के एक स्वास्थ्य आधिकारी ने बताया कि "इरबिल के पूर्व में छोटे से शहर सोरन में एक इमारत (हॉस्टल) में आग लग गई. सरकारी मीडिया ने मरने वालों की तादाद की तस्दीक की है."
ईराक की एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक आग को शुक्रवार को ही बुझा दिया गया था. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. जहां आग लगी वह इलाका कुर्दिस्तान में आता है. कुर्दिस्तान इंतेजामिया ने इस मामले में एक समिति गठित की है, जो इसकी जांच करेगी.
वीडियो देखें:
#Soran City in Iraqi #Kurdistan Gripped by Tragedy: 14 Lives Lost in Devastating Fire, Investigation Underway
Read the full story: https://t.co/ij6vxw9sNH#BreakingNews #Fire #University #Students #Kurdistan #TwitterKurds #Iraq pic.twitter.com/6CvmKLGHBl
— Dr. Momen Zellmi (@momenzellmii) December 8, 2023
स्थानीय समाचार एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार रात तक आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Live Breaking: पाकिस्तान ने 104 भारतीय तीर्थयात्रियों को जारी किए वीजा
रुडॉ द्वारा प्रसारित फुटेज में अग्निशामकों को इमारत में लगी आग की लपटों से लड़ते हुए दिखाया गया है, जिसमें सोरन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कर्मचारी और छात्र दोनों रहते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां पर आग लगी है वहां अफरा तफरी का माहौल है. यहां किरना के जरिए लोगों को बचाया जा रहा है.
राज्य मीडिया एजेंसी आईएनए ने नागरिक सुरक्षा से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि सोरन विश्वविद्यालय की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया.
इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.