Abdul Makki Died: हाफिज सईद का साला और ग्लोबल आतंकी अब्दुल मक्की का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती था. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Abdul Makki Died: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड हाफिज सईद का साला और बैन हुए जमात-उद-दावा संगठन का उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की का इंतेकाल हो गया है. उसकी मौत शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
जमात-उद-दावा (जेयूडी) के मुताबिक, प्रोफेसर अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लाहौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में था. रिपोर्ट के मुताबिक मक्की का शुगर लेवल लगातार हई बना हुआ था. जेयूडी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "मक्की को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली."
जेयूडी चीफ हाफिज सईद के बहनोई मक्की को आतंकवाद विरोधी अदालत ने 2020 में टेरर फाइनेंसिंग के मामले में छह महीने की कैद की सजा सुनाई थी. इसे अलावा उस पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया था. सज़ा के ऐलान के बाद मक्की लो प्रोफाइल हो गया था. पाकिस्तान मुत्तहिदा मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने एक बयान में कहा कि मक्की पाकिस्तानी आइडियोलॉजी का समर्थक था.
2023 में, मक्की को युनाइटेड नेशन के जरिए ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया गया था, जिसके तहत उसकी संपत्ति जब्त की गई थी, सफर पर रोक लगा दिया गया था. मक्की पर तालिबान के टॉप कमांडर मुल्ला उमर और अल-कायदा के अयमान अल-जवाहिरी का करीबी होने का इल्जाम है.
मक्की अपने भारत विरोधी भाषणों के लिए पाकिस्तान में काफी फेमस था. 2017 में, उसके बेटे, ओवैद रहमान मक्की को जम्मू और कश्मीर में भारतीय सिक्योरिटी फोर्स के जरिए ऑपरेशन में मार दिया गया था. यूएसए के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने मक्की को खास तौर पर से नामित अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया हुआ है.