Mehdi Hasan: हाल ही में CNN के एक पत्रकार ने अलजजीरा के मुस्लिम पत्रकार मेहदी हसन के खिलाफ नस्लवादी बयानबाजी की. इस पर CNN ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें चैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
Trending Photos
Mehdi Hasan: हाल ही में CNN ने अपने एक पत्रकार पर पाबंदी लगा दी और उसके गलत काम के लिए सार्वजनिक तौर से माफी मांगी है. CNN के एक पत्रकार की तरफ से एक मुस्लिम पत्रकार पर ऑनलाइन बयानबाजी की गई थी. इस बयानबाजी को चैनल ने नस्लवादी बताया था. CNN ने माफी मांगी और कहा कि उसने एक रूढ़िवादी को अपने नेटवर्क में बैन कर दिया है.
देखें वायरल वीडियो:
– Mehdi Hasan: “I am a supporter Palestinians”
– Girdusky: “Well, I hope your beeper doesn’t go off” pic.twitter.com/3lyC2CW8A0
— Dr. Eli David (@DrEliDavid) October 29, 2024
बयानबाजी पड़ी भारी
अमेरिका में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में हाल ही में की गई बयानबाजी के बारे में सोमवार को देर शाम पैनलिस्ट रयान गिर्डुस्की ने मुस्लिम पत्रकार मेहदी हसन से कहा: "खैर, मुझे उम्मीद है कि आपका बीपर बंद नहीं होगा." इससे पहले मेहंदी हसन ने कहा था कि वह फिलिस्तीनी सपोर्टर हैं.
पेजर विस्फोट
दरअसल, हाल ही में लेबनान में हिज़्बुल्लाह समूह के रेडियो और पेजर को निशाना बनाकर कई हमले किए गए थे. लेबनान में एक ही वक्त में तकरीबन 3 हजार पेजर में धमाका हुआ था. हमले में 32 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ कई लोग जख्मी हो गए थे. रयान गिर्डुस्की की बयानबाजी इसे पेजर हमले को लेकर थी. रयान गिर्डुस्की की ये बयानबाजी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसे लाखों लोगों ने देखा.
बयानबाजी के खिलाफ अभियान
आपको बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद से गाजा और लेबनान में इजरायल के की तरफ से हमले शुरू हुए हैं. इसके बाद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी मुसलमानों, अरबों और यहूदियों के खिलाफ बढ़ती धमकियों और बयानबाजी पर खास तवज्जो दी है.
चैनल का बयान
इस मामले के बाद CNN की एंकर एबी फिलिप ने हसन से माफ़ी मांगी. CNN ने एक अलग बयान में कहा, "CNN में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है." बयान में यह भी कहा गया कि "रयान गिर्डस्की को हमारे नेटवर्क में कभी दोबारा नहीं आने दिया जाएगा." हालांकि रयान गिर्डस्की ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. उनका उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि यह एक मजाक था.