Iran News: पिछले साल अक्टूबर के महीने में ईरानी राष्ट्रपति रूस के दौरे पर गए थे. जहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की मुलाकात हुई थी. एक बार फिर ईरानी राष्ट्रपति रूस का दौरा करेंगे.
Trending Photos
Iran News: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह मॉस्को और तेहरान के बीच व्यापक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए अपने ईरानी समकक्ष की मेजबानी करेंगे. रूसी राष्ट्रपति के सरकारी आवास क्रेमलिन ने आज यानी 13 जनवरी 2025 को यह जानकारी दी.
क्रेमलिन ने कहा कि शुक्रवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की मॉस्को यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच "व्यापक रणनीतिक साझेदारी" समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. इसमें कहा गया है कि दोनों नेता परिवहन, रसद और मानवीय क्षेत्रों में व्यापार एवं सहयोग के विस्तार की योजनाओं के साथ-साथ ‘‘क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे से संबंधित गंभीर मुद्दों’’ पर चर्चा करेंगे.
यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने ईरान पर इल्जाम लगाया है कि उसने यूक्रेन में युद्ध के दौरान इस्तेमाल के लिए मॉस्को को सैकड़ों विस्फोटक ड्रोन प्रदान किए हैं और रूस में उनके उत्पादन शुरू करने में मदद करने का इल्जाम लगाया है. पेजेशकियन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से तीन दिन पहले मॉस्को का दौरा करेंगे. ट्रंप ने यूक्रेन पर शांति समझौते के लिए मध्यस्थता करने का वादा किया है.
पिछले साल भी हुई थी दोनों नेताओं की मुलाकात
वहीं, पिछले साल अक्टूबर के महीने में ईरानी राष्ट्रपति रूस के दौरे पर गए थे. जहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की मुलाकात हुई थी. दोनों नेताओं की मुलाकात तुर्कमेनिस्तान में हुई थी. दोनों के बीच ईरान-इजराइल तनाव पर चर्चा हुई थी.
इजरायल और ईरान एक दूसरे पर हैं हमलावर
वाजेह हो कि गाजा युद्ध शुरू होने के बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव अपने चरम पर है. दोनों देशों ने एक दूसरे पर कई खतरनाक हमले किए हैं. पहले ईरान ने इजरायल पर मिसाइल से हमले किए थे. जिसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान पर हमला बोला था.