Iran President Raisi in Pakistan: पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्ष "द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने, व्यापार, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. एक बयान में कहा गया है कि क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी चर्चा की जाएगी.
Trending Photos
Iranian President Ebrahim Raisi Pakistan Visit: इजरायल और ईरान के दरमियान जंग के बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी अपने 3 दिन की आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, ईरान के प्रेसिडेंट के साथ उनकी पत्नी और एक हाई लेवल डेलेगेशन भी पाकिस्तान दौरे पर पहुंचा है. बयान में कहा गया कि, राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के आगमान में उनके ग्रुप में विदेश मंत्री और कैबिनेट मेंबर और सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं.
काफी अहम माना जा रहा है दौरा
ईरान के राष्ट्रपति का पाकिस्तान दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस मौके पर वो पीएम शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और फौजी नेतृत्व के साथ एक अहम मीटिंग करेंगे. जराए के मुताबिक, राष्ट्रपति रायसी की यात्रा के एजेंडे में द्विपक्षीय संबंध, सुरक्षा सहयोग, एक गैस पाइपलाइन समेत कई समझौते शामिल हैं. दौरे को इस नजर से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि, इसी साल जनवरी में पाकिस्तान और ईरान के दरमियान एयरस्ट्राइक हुई थी. दोनों मुल्कों ने एक दूसरे पर कई अटैक किए थे, जिसके बाद दोनों मुल्कों के रिश्तों में तनाव देखा गया.
एयरपोर्ट पर स्वागत
बता दें कि, पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए इलेक्शन के बाद यहां किसी भी राष्ट्र प्रमुख का यह पहला दौरा है. अपने पाकिस्तान दौरे के दौरान ईरानी राष्ट्रपति पाकिस्तान के सीनियर लीडरों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दहशतगर्दी समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की उम्मीद जाहिर की जा रही है. वहीं, इससे पाकिस्तान पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मंत्री रियाज़ हुसैन पीरज़ादा और अन्य अधिकारियों ने रायसी का स्वागत किया. अपने दौरे के दौरान ईरान के राष्ट्रपति अपने पाकिस्तानी समकक्ष असिल अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. साथ ही उनके पाकिस्तान के शहर कराची और लाहौर जाने का भी प्रोग्राम है. बहरहाल, दौरे पर सबकी निगाहें हैं.