Gaza Truce Update: हमास-इजराइल के बीच सीजफायर सातवे दिन के लिए बढ़ा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1985405

Gaza Truce Update: हमास-इजराइल के बीच सीजफायर सातवे दिन के लिए बढ़ा

कतर ने पुष्टी की है कि लड़ाई में आरज़ी सीजफायर अगले 24 घंटों तक जारी रहेगा. 

file photo

Israel and Hamas agree to extend truce: इज़राइल और हमास के बीच सीजफायर को सातवें दिन के लिए बढ़ा दिया गया है, दोनों पक्षों के सूत्रों ने 6 दिन के सीजफायर के खत्म होने से पहले सीजफायर को 24 घंटों के लिए और बढ़ाने का ऐलान किया है. इज़राइल की सेना ने गुरुवार को कहा कि "बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया जारी रखने के मध्यस्थों के प्रयासों और समझौते की शर्तों को मानते हुए गाजा पट्टी की लड़ाई में आरज़ी सीजफायर जारी रहेगा." दूसरी तरफ हमास ने भी एक बयान जारी कर इस ऐलान की पुष्टी की है, कि आरज़ी सीजफायर को एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. 

कतर ने किया ऐलान 
बता दें ये सीजफायर कतर की मध्यस्ता के चलते ही आगे बढ़ पाया है, कतर ने कहा कि समझौते को पहले की समान शर्तों के तहत एक दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है, जिसके तहत हमास ने 30 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले हर दिन 10 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा. आखिरी वक्त तक सीजफायर को बढ़ाने की कौशिश गहमा-गहमी में थी और विस्तार की संभावना पर सवालों का घिरा होना हुआ था. क्योंकि दोनों पक्ष गुरुवार को गाजा से रिहा होने वाली इजरायलियों की नई सूची पर सहमत होने में विफल रहे थे. 

4 दिन के सीजफायर दूसरी बार बढ़ा
इजराइल हमास के बीच पहले सीजफायर का ऐलान 22 नवंबर को हुआ था. 24 नवंबर शुक्रवार से ये सीजफायर लागू हो गया था, जिसको 4 दिन बाद 2 दिन के लिए बढ़ाया और अब 1 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. कतर की मध्यस्ता में चल रहे इस बात-चीत में लगातार कौशिश की जा रही है कि आरजी सीजफायर को हमेशा के लिए कर दिया जाए. इजराइल के प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि सीजफायर खत्म होने के बाद हम गाज़ा पर फिर से हमले करेंगे. हमास और इजराइल जंग में पहले ही करीब 16 हजार लोगों की जान जा चुकी है

Trending news